दिल्ली में सांस लेना भी हो रहा है अब मुश्किल,ट्रिपल इंजन सरकार लगातार लाचार : अजय अरोड़ा
27 निगरानी स्टेशनों में 400 पार एक्यूआई रहा
– हर्ष भारद्वाज –
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली लगातार जहर उगल रही है आलम यह है कि दिल्ली की हवा अब लोगो के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है लोग बीमार पड़ रहे हैं ,डिस्पेंसरियों और अस्पतालों में प्रदूष्ण से पीड़ित लोगो की भीड़ बढती जा रही है | लोगो की आँखों ,सांसों तथा फेफड़ों पर प्रदूष्ण की मार पड़ रही है | वहीं दूसरी और ट्रिपल इंजन की सरकार इस तरफ कुछ नियन्त्रण करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हो रही है | यह कहना है दिल्ली ट्रेडर कांग्रेस के चेयरमेन अजय अरोड़ा का |
अजय अरोड़ा कहते हैं जिस तरह से पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार प्रचार और हवाबाजी में लगी रहती थी ठीक उसी तरह से ट्रिपल इंजन की सरकार की कार्यशैली है | सरकार जमीनी स्तर पर कुछ भी करती नहीं दिखती केवल बयानबाजी में ही सब कुछ ठीक होने का दम्भ भर्ती रहती है | अजय अरोड़ा कहते है रेखा गुप्ता सरकार नें जिस तरह से मानसून के दौरान दिल्ली में जलभराव नहीं होने के लम्बे चौड़े वायदे किये थे लेकिन दिल्ली हर बरसात में डूबती दिखी ठीक उसी तरह से दिवाली बीतने के चार सप्ताह बाद भी राजधानी दिल्ली अज भी प्रदूष्ण की भयंकर मार झेलती दिख रही है | और दिल्ली की सरकार लाचार एवं बेबस प्रतीत हो रही है | इसी तरह दूषित जलापूर्ति भी लोगो की परेशानी की वजह बना हुआ है | अनेक कालोनियों में दूषित जल की आपूर्ति हो रही है ,दिल्ली के लोगो को ना तो साफ़ हवा मिल प् रही है और ना ही साफ़ पानी |
अजय अरोड़ा कहते हैं दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। सांसों पर संकट लगातार बना हुआ है। सुबह से ही लगातार स्थिति गंभीर बनी हुई है। जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना दुभर हो गया। राजधानी के लगभग सभी इलाके रेड जोन में बने हुए हैं। दिल्ली ही नहीं, पूरे एनसीआर के हालात इस वक्त प्रदूषण की वजह से काफी खराब हैं। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के चलते ग्रैप 3 के तहत पाबंदियां लागू हैं, जिसका असर भी पड़ता नहीं दिख रहा है। दिल्ली में लगातार वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर बनी हुई है। आज भी राजधानी में जहरीली हवा से राहत नहीं मिली है। सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 401 दर्ज किया गया। इस दौरान 27 निगरानी स्टेशनों में 400 पार एक्यूआई रहा। दिल्ली की हवा में घुला प्रदूषण का जहर लोगों की सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव डाल रहा है। दिनभर आसमान में स्मॉग की परत छाई हुई है। जिसके चलते आसमान भी नीले की बजाय धुंधला नजर आ रहा है। प्रदूषण में फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है |
अजय अरोड़ा कहते हैं लगभग पूरा शहर रेड ज़ोन में है, कुछ इलाकों में तो हाल और भी बिगड़ा हुआ है. सुबह सबसे ज्यादा एक्यूआई दिल्ली के बवाना इलाके में दर्ज किया गया. इसके बाद जहांगीरपुरी में 414 और वजीरपुर में 410. ये तीनों इलाके गंभीर कैटेगरी को छू रहे हैं, मतलब हवा सीधे सेहत को नुकसान पहुंचा रही है. इन इलाकों में हवा इतनी खराब है कि मास्क का इस्तेमाल करना ही सबसे बेहतर है | अजय अरोड़ा कहते हैं दिल्ली की सरकार लोगो के स्वास्थ्य की हिफाजत करने में नाकाम साबित हो रही है और बिहार के चुनाव परिणामों के जश्न में डूबी हुई है |



