हाई कोर्ट की फटकार के बाद भी जल बोर्ड बरत रहा है लापरवाही : सुमित शर्मा
कई इलाकों में दूषित जलापूर्ति से परेशान है जनता
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली जल बोर्ड कितना लापरवाह हो चुका है का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि है कोर्ट की फटकार के बाद भी राजधानी दिल्ली के अनेक इलाकों में दूषित जल की आपूर्ति जारी है | यह कहना है लक्ष्मी नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुमित शर्मा का | सुमित शर्मा कहते है पिछले कई दिनों से शकरपुर,लक्ष्मी नगर ,राम नगर मंडोली रोड ,चन्द्र लोक , दुर्गा पुरी सहित अनेक इलाकों से शिकायत आ रही है उनके क्षेत्र में दूषित जलापूर्ति से लोग परेशान है |
लोगो को भीषण गर्मी में बाज़ार से महंगा पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है | जगत पुरी निवासी राजेन्द्र कुमार का कहना है पानी इतना अधिक बदबूदार आता है उसे पीना तो दूर उस पानी सफाई कार्य भी नहीं किया जा सकता | सुमित शर्मा कहते हैं दिल्ली के योजना विहार, आनंद विहार और जागृति एन्क्लेव जैसे इलाकों में गंदे और सीवर मिक्स पानी की सप्लाई का मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. कोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग निवासियों को सीवर मिक्स पानी पीने के लिए मजबूर कर रहे हैं. कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि जब तक कोई अदालत में शिकायत लेकर नहीं आता, तब तक जल बोर्ड अधिकारी खुद मौके पर जाकर जांच तक नहीं करते है |
मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए जल बोर्ड को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. कोर्ट ने योजना विहार में पुरानी और जर्जर पाइपलाइनों को बदलने के लिए 16 अगस्त तक की समयसीमा तय की है. कोर्ट ने साफ कहा कि अगर जल बोर्ड इस काम में नाकाम रहा, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी | सुमित शर्मा कहते हैं कोर्ट के आदेश को जल बोर्ड को गम्भीरता से लेना चाहिए और ना केवल उन कालोनियों को बल्कि समस्त दिल्ली को साफ़ पानी मिले यह सुनिश्चित करना चाहिए |
सुमित शर्मा कहते है ट्रिपल इंजन की सरकार से लोगो को उम्मीद थी सब ठीक हो जाएगा लेकिन जिस तरह से पिछले एक दशक के आम आदमी पार्टी के शासन में दिल्ली की जनता परेशान थी आज ट्रिपल इंजन के शासन में भी कोई सुधार नहीं दिख रहा |



