बुराड़ी में आधार केंद्र न होने से आम लोगो को हो रही परेशानी आधार केंद्र खुलवाने के लिए उपराज्यपाल से किया अनुरोध

0
117
बुराड़ी
बुराड़ी में आधार केंद्र न होने से आम लोगो को हो रही परेशानी आधार केंद्र खुलवाने के लिए उपराज्यपाल से किया अनुरोध

बुराड़ी में आधार केंद्र न होने से आम लोगो को हो रही परेशानी आधार केंद्र खुलवाने के लिए उपराज्यपाल से किया अनुरोध

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली की सबसे बड़ी आबादी वाली विधानसभाओ में एक बुराड़ी में आधार कार्ड सेंटर ना होने से आम लोगो को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रह है। आधार कार्ड में छोटे छोटे करेक्शन करवाने के लिए भी लोगो को भलस्वा, कश्मीरी गेट या फिर अक्षरधाम और प्रगति मैदान जैसे केंद्रों में जाना पड़ता है। इस हो रही परेशानी को लेकर उपराज्यपाल से एक आधार कार्ड सेंटर खुलवाए जाने कि गुहार लगाने वाले करावल नगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज का कहना है कि पहले बुराड़ी में एसडीएम ऑफिस और बुराड़ी डाकघर में आधार से जुड़े छोटे मोटे काम हो जाया करते थे लोग बड़े कामों के लिए ही बाहर जाते थे, लेकिन पिछले दो वर्षों से उन केंद्रों को भी बंद कर दिया गया है। इसलिए लोगों को बहुत परेशान होना पड़ रहा है।

 

बुराड़ी एक बड़ी आबादी घनत्व वाला क्षेत्र है किंतु इस क्षेत्र में वर्तमान में कोई भी आधार कार्ड सेंटर उपलब्ध नहीं है। इस कमी के कारण स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड से संबंधित सेवाएँ, जैसे नया आधार कार्ड बनवाना, अपडेशन, या अन्य सुधार कार्य, के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता है, जिससे समय, धन और श्रम की हानि होती है। आज आधार कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है, जो सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं, और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए अनिवार्य है। बुराड़ी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटर की अनुपस्थिति न केवल असुविधा का कारण है, बल्कि यह नागरिकों के अधिकारों को भी प्रभावित कर रहा है।

आदेश भारद्वाज ने बुराड़ी के नजदीक भलस्वा में बने आधार कार्ड सेंटर के प्रबंधन और दूसरी अन्य सुविधाओं के बारे में भी उपराज्यपाल के संज्ञान में लाने के बारे में बताया कि भलस्वा आधार कार्ड सेंटर में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था नहीं है। अधिकांश समय लोग लंबे समय तक खड़े रहने को मजबूर हैं, जो विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए कष्टदायक है। कार्यालय में स्वच्छ पेयजल की कोई भी व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण इस गर्मी में लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। और यही नहीं कार्यालय परिसर में स्वच्छ और उपयोग योग्य शौचालय की कमी है, एक बना हुआ है तो उसमें ताला लटका रहता है, जो विशेष रूप से लंबे समय तक प्रतीक्षा करने वाले बच्चों और बुजुर्ग लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी का कारण है।

इस सबके अलावा कार्यालय में उचित प्रबंधन और कर्मचारियों की कमी के कारण अव्यवस्था रहती है। लंबी कतारें, अनावश्यक देरी और अस्पष्ट जानकारी के कारण लोगों का समय और श्रम व्यर्थ होता है, जो काम से आने वाले आम लोगो में सरकार के प्रति निराशा उत्पन्न करता है। मै पत्र के माध्यम से साथ ही आपके समाचार पत्र के माध्यम से महामहिम उपराज्यपाल जी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि शीघ्र अति शीघ्र बुराड़ी में एक बड़ा आधार केंद्र खुलवाने की कृपा करें और साथ ही भलस्वा आधार केंद्र मे आधार कार्ड से संबंधित सेवाएँ प्राप्त करने में जो भी कठिनाई हो रही है उसे दूर करवाने का प्रयास किया जाए। यह एक आवश्यक सेवा है, जो नागरिकों के दैनिक जीवन और सरकारी योजनाओं से जुडी है। और लोगो का जीवन प्रभावित करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here