DSIDC Plot Scam: DSIDC प्लॉट का झांसा देकर 2.65 लाख की ठगी, दिल्ली पुलिस ने दो साइबर ठग दबोचे
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में एक बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने शालीमार बाग निवासी विजय चावला से दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DSIDC) का प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 2.65 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने गहन जांच कर दो ठगों राजू सिंह (38) और प्रियतदर्शी (40) को पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायतकर्ता विजय चावला ने आरोप लगाया था कि दोनों ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए प्लॉट अलॉटमेंट कराने का भरोसा दिया और उनसे मोटी रकम वसूल ली। 21 दिसंबर 2024 को एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने 380 से अधिक सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और बैंकिंग ट्रेल की जांच की। ठगी की रकम एक म्यूल अकाउंट में भेजी गई और विभिन्न एटीएम से निकाली गई थी।
डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) भिशम सिंह के अनुसार, लंबी निगरानी और तकनीकी जांच के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और अब तक कितने लोगों से ठगी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।



