डॉ.वी.आर.चौधरी नें कहा तिमारपुर से मैं भी हूँ मजबूत दावेदार
* चालीस साल से जुड़ा हूँ कांग्रेस पार्टी से
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : हिंदूराव अस्पताल से रिटायर हुए डॉ.विलायती राम चौधरी जिन्हें लोग वी .आर.चौधरी के नाम से जानते है कांग्रेस की राजनीती में करीब चार दशक से सक्रिय है | नौकरी करते हुए भी वे कांग्रेस से जुड़े रहे और पार्टी की सेवा करते रहे | स्व.शीला दीक्षित,रामबाबू शर्मा ,जगदीश टाईटलर सहित कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं के सान्धिय में काम कर चुके डॉ.वी.आर.चौधरी का पूरा परिवार डाक्टरी पेशे से जुड़ा है उनकी धर्मपत्नी भी सरकारी अस्पताल में डाक्टर रही है जबकि दोनों पुत्र भी डाक्टर हैं |
अपनी सभी जिम्मेदारियों से मुक्त हो डॉ.चौधरी अब सियासत के मैदान में भी हाथ आजमाना चाहते हैं | कांग्रेस नें भी उनकी योग्यता को देखते हुए पार्टी में अहम पद ब्लाक अध्यक्ष सौंपा हुआ है | युवा कांग्रेस से राजनीती शुरू करने वाले डॉ.चौधरी 1980 में पूर्वी दिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष तो 1985 में किसान मोर्चा के युवा अध्यक्ष रह चुके हैं | करीब एक दशक तक जिला कांग्रेस में भी कई पदों पर रहे हैं | पार्टी को लम्बा समय देने के बाद अब उनकी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की है |
डॉ.वी.आर.चौधरी नें इसके लिए अपना आवेदन भी दे दिया है और वे पार्टी की कमेटी के सामने अपना दावा पेश कर आये हैं | उनका कहना है वैसे तो वे
चेरिटी क्लिनिक चलते हैं और लोगो की सेवा करते है लेकिन यदि पार्टी उन्हें मौका देती है तो चुनाव जीतकर जनहित के कार्य और लोगो की सेवा करना चाहते हैं | डॉ.चौधरी कहते हैं अस्पताल में रहते हुए भी उन्होंने लोगो की सेवा ही की है उनका पूरा परिवार उनके नेक कार्यों में उनके साथ खड़ा रहता है | वी.आर.चौधरी कहते हैं लोग भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के जुमलों से परेशान हैं और जनता कांग्रेस की ओर हसरत भरी निगाहों से देख रही है |