बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता डॉ.ममता त्यागी नें
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पूर्वी दिल्ली द्वारा भारती पब्लिक स्कूल में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वी दिल्ली के चिकित्सकों ने हिस्सा लिया । अन्य प्रतियोगियों पर भारी पड़ते हुए हुए प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ममता त्यागी द्वारा स्वर्ण पदक हासिल किया गया ,
इस अवसर पर डॉक्टर ममता त्यागी ने कहा कि यदि आपने कुछ काम करने की ठान रखी है तो उसके लिए सबसे पहले आपकी कड़ी मेहनत है, उसके बाद आपका दृढ़ निश्चय , तत्पश्चात ईश्वर का आशीर्वाद स्वयं मिल जाता है तो आपकी जीत निश्चित हो जाती है । एक चिकित्सक और समाजसेवी के रूप में सेवा करते हुए , विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के पदों पर आसीन रहकर एक प्रशासक के रूप में मार्गदर्शन देते हुए , भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली राज्य की प्रवक्ता के पद पर दायित्व निभाते हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करना उनके लिए ओलंपिक पदक से कम नहीं है तथा वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस करती हैं और कहती हैं कि राष्ट्र निर्माण के कार्य करते हुए मैं युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनूं , ईश्वर से यही मेरी कामना है ।



