दिल्ली में फिर से शुरू होने जा रही हैं दो मंजिला बसें : गुरमीत सिंह सूरा

0
25
गुरमीत सिंह सूरा
दिल्ली में फिर से शुरू होने जा रही हैं दो मंजिला बसें : गुरमीत सिंह सूरा

दिल्ली में फिर से शुरू होने जा रही हैं दो मंजिला बसें : गुरमीत सिंह सूरा

नई पीढ़ी को मिलेगा देखने का तो पुराणी की याद होंगी ताज़ा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार जनहित में निर्णय लेती जा रही है | सरकार शिक्षा हो या स्वास्थ्य ,सफाई सिस्टम हो या कूड़े से आज़ादी अथवा कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति हर दिशा में तेजी से योजनायें बना रही हैं | यह कहना है शाहदरा जिला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पश्चमी दिल्ली के पूर्व सह-प्रभारी गुरमीत सिंह सूरा का |

गुरमीत सिंह कहते हैं दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार नें अपने मात्र सात माह के कार्यकाल में ही दिल्ली की सूरत बदलनी शुरू कर दी है | पिछले एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली में कूड़े से आज़ादी अभियान को पर सफलता मिलती दिख रही है तो सर्दी की आहट से पहले ही दिल्ली सरकार नें प्रदूष्ण से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है राजधानी दिल्ली में आने वाली सर्दियों में छह नए एयर मॉनिटरिंग स्टेशन शुरू हो जाएंगे। दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी ) ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। वर्क अवॉर्ड होने के बाद यह काम 45 दिनों में पूरा करना होगा। ये सभी नए स्टेशन ग्रीन एरिया में लगाए जाएंगे।

गुरमीत सिंह सूरा कहते हैं इसी तरह परिवहन के क्षेत्र में रेखा गुप्ता सरकार नई-नई योजनाएं ला रही है देवी बस योजना को मिली कामयाबी के बाद अब दिल्ली सरकार करीब 35 साल बाद राजधानी की सड़कों पर डबल-डेकर बसें लाने पर विचार कर रही हैं | उल्लेखनीय है डबल डेकर 1989 तक दिल्ली में चलती थीं. अब इनकी जगह पूरी तरह इलेक्ट्रिक और एयर-कंडीशनर बसें लाई जा रही हैं, जिससे सफर न केवल आरामदायक होगा बल्कि प्रदूषण भी कम होगा| दिल्ली में पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस आ चुकी है और फिलहाल ओखला डिपो में खड़ी है | अब दिल्ली परिवहन निगम जल्द ही इसका ट्रायल रन शुरू करेगा | बड़ी क्षमता, आधुनिक सुविधाएं इन डबल-डेकर बसों में सामान्य बसों की तुलना में सीटिंग कैपेसिटी 63 सीट है. इनमें ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां दी गई हैं. इन बसों की ऊंचाई 4.75 मीटर और लंबाई 9.8 मीटर है. यात्रियों की सुविधा के लिए यह पूरी तरह एसी होगी. इन बसों को नारंगी रंग (ऑरेंज कलर) में उतारा जाएगा. यह रंग इसलिए चुना गया है क्योंकि दिल्ली में क्लस्टर सर्विस बसें पहले से इसी रंग में चल रही हैं |

गुरमीत सिंह सूर कहते हैं इन बसों के परिचालन से नई पीढ़ी को एक बार इन नई बसों की सुविधा मिल सकेगी तो पुरानी पीढ़ी की यादें भी ताज़ा होंगी | गुरमीत सिंह कहते हैं 1980 के दशक में डबल-डेकर बसें दिल्ली में चला करती और लोग उसमे सफर का आनन्द लेते थे | बस की ऊपरी मंजिल पर बैठकर सफर का मज़ा ही कुछ और होता था | लेकिन बढ़ते प्रदूषण और रखरखाव की कठिनाइयों की वजह से 1989 में इन्हें बंद कर दिया गया था |

अब इलेक्ट्रिक तकनीक और एसी सुविधा के साथ ये बसें एक नए रूप में वापसी करने जा रही हैं. दिल्ली की सड़कों पर डबल-डेकर बसों की वापसी न केवल पुरानी यादें ताजा करेगी बल्कि राजधानी की परिवहन व्यवस्था को और पर्यावरण-अनुकूल बनाएगी. आधुनिक डिजाइन, ज्यादा क्षमता और आरामदायक सफर के साथ ये बसें दिल्ली के यात्रियों के लिए नई सौगात साबित होंगी | गुरमीत सिंह सुर्रा कहते हैं दिल्ली के लोगो को अब राजधानी में ट्रिपल इंजन सरकार की मौजूदगी का एहसास होने लगा है जो आने वाले समय में और मजबूती से लोगो को ट्रिपल इंजन सरकार के फायदे महसूस होंगें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here