
प्रदूषण के विरोध में पूरी दिल्ली के कांग्रेस वर्कर उतारे देवेंद्र यादव नें सड़कों पर : आदेश भारद्वाज
खुद भी डटे रहे मैदान में
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : बढ़ते प्रदूषण से राजधानी दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है। हवा का गुणवत्ता सूचकांक 3 00 से ऊपर पहुंच चुका है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इस बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार के खिलाफ सभी 70 विधानसभाओं में जोरदार धरना प्रदर्शन का आह्वान किया। करावल नगर जिले की पांचों विधानसभाओं में हुए प्रदर्शनो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को मास्क बांटे और सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए। इन प्रदर्शनों में पूर्व विधायक हसन अहमद, जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज, ऑब्जर्वर रोमेश सभरवाल, लक्ष्मण रावत, अशोक जैन, फरीद शाह, विधायक प्रत्याशी पी के मिश्रा, लोकेंद्र सिंह,ईश्वर बागड़ी डॉ एस पी सिंह, मंगेश त्यागी, आसिफ मिर्जा ने सरकार के खिलाफ हुंकार भर कहा कि “रेखा गुप्ता सरकार आठ महीने से सत्ता में है, लेकिन चुनावी घोषणा-पत्र में किए गए वादे ‘दिल्ली क्लीन एयर मिशन’ को आधा करने जैसे वादों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दिवाली के बाद एकदम से बढ़ा यह प्रदूषण लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहा है। उपस्थित नेताओं ने यमुना नदी की सफाई की विफलता पर भी निशाना साधा, इसे विषैली नाला बनाने का इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि इससे प्रदूषण और बढ़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा, बच्चों, बुजुर्गों और श्वास रोगियों के लिए यह विषैली धुंध घातक है। राजनीतिक बाधाओं से ऊपर उठकर कार्रवाई हो। उन्होंने मास्क वितरण को लोगों की सुरक्षा का प्रतीक बताया। कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर लहराते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए,।

मास्क वितरण अभियान में स्थानीय निवासियों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई। प्रत्येक विधानसभा में मास्क बांटे गए, क्योंकि सरकार की लापरवाही से सांस की बीमारियां बढ़ रही हैं। लेकिन सवाल रेखा गुप्ता सरकार से हैं, क्या सरकार ठोस कदम उठाएगी? जबकि दिल्ली सांसों के लिए तड़प रही है। इन प्रदर्शनों में विधानसभा ऑब्जर्वर अश्वनी भारद्वाज, राम निवास, डॉ वी आर चौधरी, संजय प्रधान, एडवोकेट सतबीर, मेहर सिंह, राज कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष खेमचंद सैनी, सुखबीर सैनी, रेखा रानी , सुजीत सिंह, सुरेंद्र कोच, पी एस रावत, संजय भारद्वाज, देवेंद्र कुमार, राज ठाकुर, एडवोकेट आदित्य भारद्वाज, नेत्रपाल आर्य, बीर सिंह, बलजीत शर्मा, राजीव खुराना, डॉ अकरम, राम बिलास शर्मा, राकेश ठाकुर, मुनेश कुमार, नरेश पाल, अशोक दूबे, शहजाद खान, ब्रहम सिंह, दीवान सिंह, आसिफ मिर्जा, रजनी सूर्यवंशी आदि ने भाग लिया।


