‘देवी’योजना के तहत शुरू हुई बसों से सुधरेगा दिल्ली का परिवहन सिस्टम : विनोद जायस
* पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दिशा में एक बड़ा कदम है सरकार का
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार लगातार दिल्ली की जनता के हित में फैंसले ले रही है | मात्र तीन महीने के कार्यकाल में भाजपा सरकार जनहित में अनेक योजनायें शुरू कर चुकी है जबकि कई योजनाओं पर बड़ी तेजी के साथ काम चल रहा है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्वी जिले के उपाध्यक्ष ठाकुर विनोद जायस का | विनोद जायस कहते है दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई ‘देवी’ बसे योजना दिल्ली के परिवहन सिस्टम को और मजबूती प्रदान करेगी और लोगो की राह आसान करेगी |
विनोद जायस बताते हैं दिल्ली सरकार की ओर से बसों में सफर करने वालों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ‘देवी’ (दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर) योजना के अंतर्गत 2 मई से इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा शुरु की गई है। कुशक नाला डीटीसी बस डिपो से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और परिवहन मंत्री पंकज सिंह इन बसों को हरी झंडी दिखाई। पहले इन बसों का उद्घाटन 22 अप्रैल को तय किया गया था, लेकिन भारत सरकार द्वारा पोप फ्रांसिस के निधन पर घोषित राष्ट्रीय शोक के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था ।
विनोद जायस कहते हैं इस योजना का उद्देश्य दिल्ली के बसों में यात्रा करने वालों के सफर को आसान बनाना है। इन बसों में कॉमोबिलिटी कार्ड से भी यात्री टिकट ले सकेंगे। ‘देवी’ योजना के तहत 400 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की गई। विनोद जायस कहते है ट्रिपल इंजन सरकार का फायदा दिल्ली की जनता को मिलना शुरू हो गया है ‘देवी’योजना इसकी जीती जागती मिसाल है | श्री जायस कहते हैं दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर चुनौती बन चुका है और इसमें करीब 45 पर्सेंट योगदान वाहनों से निकलने वाले धुएं का है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि पूरी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को शत शत प्रतिशत इलेक्ट्रिक मोड पर लाया जाएगा। विनोद जायस कहते हैं यह पहल दिल्ली में स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दिशा में एक बड़ा कदम है। ‘देवी’ बसों की शुरुआत राजधानी के यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए अहम साबित होगी। यह स्कीम न सिर्फ किफायती और सुविधाजनक परिवहन विकल्प देगी, बल्कि दिल्ली को पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने में भी मदद करेगी।



