दिल्ली का स्वास्थ्य सिस्टम लगातार किया जा रहा है मजबूत : दीपक गाबा
नए साल तक दिल्ली में 355 आरोग्य मंदिर शुरू करने की है योजना
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : ट्रिपल इंजन की सरकार दिल्ली के स्वास्थ्य सिस्टम को मजबूती देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के अध्यक्ष दीपक गाबा का | दीपक गाबा कहते हैं पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार अपने 11 साल के शासन में दिल्ली के स्वास्थ्य ,शिक्षा तथा परिवहन सिस्टम को एकदम ध्वस्त करके चली गई जिसे पटरी पर लाने के लिए रेखा गुप्ता सरकार को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है बावजूद इसके रेखा गुप्ता सरकार नें शिक्षा ,स्वास्थ्य तथा परिवहन सिस्टम को सुधरने के लिए कई बड़ी योजनायों की शुरुवात की है और कई अन्य योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है |
दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली के लोगो को उनके घरो के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले के मद्देनजर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को शक्ति नगर से अलग-अलग जिलों में 70 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में नियमित स्वास्थ्य जांच, डॉक्टर परामर्श, आवश्यक दवाइयां, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग और टीकाकरण जैसी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध हैं। दीपक गाबा कहते हैं ट्रिपल इंजन सरकार का प्रयास है कि आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि केंद्र , वय वंदना योजना और आयुष्मान आरोग्य मंदिर मिलकर दिल्ली में एक ऐसी स्वास्थ्य प्रणाली का निर्माण हो जहां बेहतर इलाज हर किसी का अधिकार है, दवाइयां किफायती हैं और आधुनिक सुविधाएं हर नागरिक की पहुंच में हैं।

दीपक गाबा कहते है रेखा गुप्ता सरकार नें मात्र दस माह में दिल्ली की सूरत बदलने की कोशिश की है। अस्पतालों की दशा सुधारी गई अस्पतालों में बिस्तरी की संख्या में बढ़ोतरी की गई | आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बड़ी तादाद में खोले गए और नये केंद्र खोलने का सिलसिला लगातार जारी है | दीपक गाबा कहते हैं आम आदमी पार्टी की सरकार जिन मौहल्ला क्लीनिकों की बात करती थी सब भ्रस्टाचार के अड्डे थे जहां ना तो दवा मिलती थी और ना ही पुरी जांच करायी जाती थी ,लेकिन अब जो आयुष्मान केंद्र शुरू किये गए हैं उनमे तमाम सुविधाएँ है और स्वास्थ्यकर्मियों की प्रशिक्षित टीम है जबकि तथाकथित म्मौह्ल्ला क्लीनिकों में डाक्टरों के साथ-साथ कर्मचारियों की कमी भी रहती थी | दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली में 31 दिसंबर तक 187 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलने जा रहे हैं, नए साल तक दिल्ली में 355 आरोग्य मंदिरशुरू करने की योजना सरकार की है |
दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली सरकार नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार ठोस और गंभीर प्रयास कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को अपने घर के पास ही समुचित चिकित्सा सुविधाएं मिलें, ताकि उन्हें बार-बार अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़ें।



