Delhi Rain Accident: दिल्ली में महरौली में बरसाती पानी में बहा युवक, MCD के खुले नाले में समाया, तलाश जारी
दिल्ली के महरौली इलाके में तेज बारिश के दौरान एक युवक बरसाती पानी में बह कर MCD के खुले नाले में समा गया। यह हादसा दरगाह हजरत ख्वाजा कुतुबद्दीन बख्तियार काकी के सामने हुआ। घटना के समय आसपास मौजूद दुकानदार जाहिद ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी की तेज धार ने उसे पकड़ने नहीं दिया। इस पूरे हादसे का वीडियो दुकानदार सैयद नसरुद्दीन ने रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी की धार युवक को अपने साथ बहा ले जा रही है और आसपास मौजूद लोग उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक उसे नहीं पाया जा सका। घटना ने एक बार फिर दिल्ली में खुले नालों और बरसाती पानी के मार्गों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।
विशेष रूप से यह हादसा एक धार्मिक स्थल के सामने हुआ है, जहां देश-दुनिया से लोग आस्था जताने आते हैं। इस घटना ने प्रशासन और सिविक एजेंसियों की जिम्मेदारी को उजागर किया कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। खुले नाले और बरसाती पानी के मार्गों पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए बिना ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति की संभावना बनी रहती है।
युवक को खोजने का प्रयास जारी है और पुलिस-फायर टीम इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। नागरिकों के लिए यह चेतावनी भी है कि बारिश के दौरान खुले नालों के आसपास सतर्क रहें और प्रशासन से सुरक्षित व्यवस्था की मांग करें।



