प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब पुलिस की पीसीआर वैन के ड्राइवर से गलती से एक्सीलेटर दब गया और गाड़ी तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई। देखते ही देखते वैन सड़क किनारे बने स्टॉल पर जा चढ़ी और दुकानदार को कुचल दिया। अचानक हुए इस हादसे से आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत घायल दुकानदार को बचाने दौड़े, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना के समय पीसीआर वैन इलाके में रूटीन पेट्रोलिंग पर थी। लेकिन चालक से अचानक नियंत्रण खोने के बाद यह दुर्घटना घटित हुई। वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी। दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को हर संभव मदद व मुआवजे का भरोसा दिया है।
नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हुकमा राम ने बताया कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। कानून के अनुसार पूरी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के पीछे वास्तव में लापरवाही थी या कोई तकनीकी खराबी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घनश्याम तिवारी बेहद मिलनसार और मेहनती व्यक्ति थे। उनकी मौत से इलाके में गहरा शोक छा गया है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पीसीआर वैन चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।


