Delhi Building Collapse: दिल्ली के उत्तम नगर में तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, महिला की मौत, बेटी घायल

0
13

Delhi Building Collapse: दिल्ली के उत्तम नगर में तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, महिला की मौत, बेटी घायल

पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के हस्तसाल विहार इलाके में शुक्रवार दोपहर एक भयानक हादसा हुआ, जब तीन मंजिला इमारत का हिस्सा गिर गया। हादसे में 32 वर्षीय महिला पूनम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 5 साल की बेटी नव्या गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब इमारत की दूसरी मंजिल से गर्डर हटाने का काम चल रहा था। दिल्ली फायर सर्विस (DFS) और दिल्ली पुलिस को हादसे की सूचना शाम 3:10 बजे मिली। मौके पर पांच दमकल गाड़ियां, पुलिस, एनडीआरएफ, बीएसईएस और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमें तुरंत पहुंची और संयुक्त बचाव अभियान चलाया।

द्वारका डीसीपी ने बताया कि दोपहर 3:07, 3:08 और 3:21 बजे कई PCR कॉल्स आईं, जिनमें बताया गया कि एक महिला और बच्ची मलबे में फंसी हैं। पुलिस ने बताया कि यह इमारत प्रदीप यादव और उनकी पत्नी सोनू यादव की है, जिसे उन्होंने नीरज (36) नामक व्यक्ति से खरीदा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इमारत में ग्राउंड फ्लोर, पहला और अधूरा दूसरा फ्लोर था।

हादसे के समय प्रदीप और उनकी पत्नी गर्डर हटाने का काम कर रहे थे, तभी इमारत का हिस्सा नीचे गिर गया। मलबे से निकाली गई महिला की पहचान पूनम के रूप में हुई, जबकि उनकी बेटी नव्या को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान पूनम की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि नीरज को 20 अक्टूबर तक इमारत खाली करनी थी। मलबा हटाने का कार्य अभी जारी है और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की जांच की जा रही है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here