दिल्ली सरकार की नई लॉजिस्टिक्स पॉलिसी करेगी प्रदूषण को कम : विनीत जैन

0
23
विनीत जैन
दिल्ली सरकार की नई लॉजिस्टिक्स पॉलिसी करेगी प्रदूषण को कम : विनीत जैन

दिल्ली सरकार की नई लॉजिस्टिक्स पॉलिसी करेगी प्रदूषण को कम : विनीत जैन

* नई नीति के आने से दिल्ली में व्यापार भी बेहतर तरीके से काम करेगा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली के विकास की गति को चारों दिशाओं में फ़ैलाने वाली रेखा गुप्ता सरकार निरंतर प्रयास कर रही है और लगातार जनहित में योजनायें बना रही है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के मीडिया संयोजक विनीत जैन का |

विनीत जैन कहते है रेखा गुप्ता सरकार लगातार हर वर्ग के लिए कोई ना कोई बेहतरीन निर्णय ले रही है और प्रयास कर रही है ऐसी नीतियां बनाई जाएँ जिनसे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हों | विनीत जैन कहते हैं दिल्ली सरकार बहुत जल्द अपनी नई लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग नीति 2025 को लॉन्च करने वाली है. इस नई नीति को लॉन्च करने का उद्देश्य दिल्ली के ट्रैफिक को कम करना और दिल्ली के प्रदूषण को कम करना है. इसी के साथ साथ नई नीति के आने से दिल्ली में व्यापार भी बेहतर तरीके काम करेगा |

विनीत जैन कहते हैं दिल्ली की नई लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग नीति के ड्राफ्ट में एक ऐसे शहर की कल्पना की गई है, जहां विशेष लॉजिस्टिक हब, ग्रीन फ्रेट कॉरिडोर और तकनीक-आधारित समाधान माल ढुलाई को तेज और सुविधाजनक बनाएंगे | उल्लेखनीय है दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ड्राफ्ट पॉलिसी का उद्देश्य शहर के बाहरी इलाकों में स्थित गोदामों को स्थानांतरित करना और अर्बन कंसोलिडेशन एंड लॉजिस्टिक्स डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स में माल ढुलाई को समेकित करके इसमें बदलाव लाना है. आगे मंत्री ने कहा कि इन उपायों से वाहनों से निकलने वाले धुएं में कमी आएगी और आजादपुर, गाजीपुर, नारायणा और करोल बाग जैसे हॉटस्पॉट पर भीड़ भाड़ भी कम होगी. इससे वायु प्रदूषण भी कम होगा. इसके अलावा अंतिम मील तक सामान पहुंचाने की सुविधा अब इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों पर भी केंद्रित होगी |

दिल्ली की नई लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग नीति 16 प्रमुख कार्यों पर आधारित है. इसमें लॉजिस्टिक्स पार्कों में 24/7 संचालन, एक डिजिटल डिलीवरी प्रबंधन और पीपीपी मॉडल के तहत विकसित लोडिंग बे के साथ निर्दिष्ट व्यावसायिक पार्किंग क्षेत्र जैसे कार्य शामिल हैं | विनीत जैन कहते हैं आम आदमी पार्टी की सरकार की नीतियों के चलते दिल्ली लगातार जाम से जूझती रही और व्यापारी वर्ग के साथ-साथ आम जनता भीसमे पिसती रही लेकिन अब लोगो को ट्रिपल इंजन की सरकार से उम्मीद जगी है जो भी योजनायें बन रही है उनसे जनता को लाभ मिलेगा और लोगो को जाम तथा प्रदूष्ण से मुक्ति भी मिलेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here