Delhi Accident: दिल्ली फ्लाईओवर हादसा: तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरी, बाइक सवार भी चपेट में, एक घंटे तक रेल सेवा ठप
राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह तेज रफ्तार के कहर का खौफनाक नजारा देखने को मिला। मुकरबा चौक फ्लाईओवर के पास एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इस हादसे में एक बाइक सवार भी कार की चपेट में आ गया और फ्लाईओवर से नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद करीब एक घंटे तक रेल सेवा बाधित रही और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हादसा कैसे हुआ
पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद के प्रताप विहार रेलवे कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय सचिन चौधरी अपनी कार चला रहे थे। वे रिंग रोड होते हुए मुकरबा चौक फ्लाईओवर की तरफ बढ़ रहे थे। अचानक गाड़ी की स्पीड बढ़ने से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। कार पहले फुटपाथ से टकराई और फिर रेलिंग तोड़कर नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इसी दौरान बाइक सवार को बचाने की कोशिश में कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सवार भी फ्लाईओवर से नीचे गिर गया।
मौके पर मची अफरातफरी
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग, दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। रेलवे ट्रैक पर गिरी कार को हटाने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। कार के ट्रैक पर फंसने से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। हादसे के समय ट्रैक पर एक ट्रेन आने वाली थी, लेकिन सतर्कता से उसे रोक लिया गया। वरना हादसा और भी बड़ा हो सकता था।
रेल सेवा रही बाधित
करीब एक घंटे तक रेलवे सेवाएं ठप रहीं। इस दौरान दर्जनों ट्रेनें लेट हो गईं और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है और लोग कार को पटरी से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
घायलों की स्थिति
पुलिस ने बताया कि कार चालक सचिन चौधरी को कंधे और चेहरे पर मामूली चोटें आई हैं। बाइक सवार की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।



