Delhi Fire Incident: दिल्ली वसंत विहार रैनबसेरा में भीषण आग, दो लोगों की दर्दनाक मौत
दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम इलाके वसंत विहार के कुली कैंप स्थित रैन बसेरा में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय अर्जुन और 42 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। घटना के समय रैन बसेरा में कुल सात लोग मौजूद थे। दमकल विभाग को सूचना मिलने पर चार फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अर्जुन और विकास की जान नहीं बचाई जा सकी। दोनों के शव पूरी तरह जले हुए मिले।
स्थानीय लोगों के अनुसार आग अचानक लगी और तुरंत फैल गई। चश्मदीद अमरजीत ने बताया कि धमाके जैसी आवाज सुनकर सभी बाहर भागे, लेकिन अंदर धुआं और लपटें इतनी तेज थीं कि दो लोग फंस गए। रैन बसेरा में रहने वाले वीरांशु कुमार ने बताया कि उन्हें जली हुई वायर की गंध आई और देखते ही देखते तंबू का ऊपरी हिस्सा आग की लपटों से घिर गया। उनका कहना है कि आग इलेक्ट्रिक वायर में स्पार्क से लगी होने की आशंका है।
कुली कैंप के अध्यक्ष मुन्ना लाल ने बताया कि रैन बसेरा के अंदर खड़ी एक बाइक एकमात्र प्रवेश और निकास मार्ग को ब्लॉक कर रही थी, जिससे लोगों को बाहर निकलने में बाधा हुई। आग लगने पर बाइक के पेट्रोल टैंक में विस्फोट हो गया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि केयरटेकर मौके पर था, लेकिन वह लोगों को समय पर चेतावनी नहीं दे पाया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने मलबे से नमूने एकत्र किए हैं और आग लगने के संभावित कारणों — इलेक्ट्रिक फॉल्ट, लापरवाही या संरचनात्मक कमी — सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई और लोग प्रशासन पर सुरक्षा इंतजामों की कमी का आरोप लगा रहे हैं।


