Delhi Dog Attack: दिल्ली में आवारा कुत्तों का हमला, दो विदेशी कोच और चार सुरक्षाकर्मी घायल, बीजेपी नेता ने उठाए सवाल
दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक सामने आई। स्टेडियम में दो विदेशी कोच—केन्या के डेनिस मरागिया और जापान की मेइको ओकुमात्सु—पर आवारा कुत्तों ने हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा चार सुरक्षाकर्मी भी कुत्तों के हमले में घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
घटना के बाद दिल्ली नगर निगम ने तुरंत सक्रिय होकर स्टेडियम परिसर में जगह-जगह से आवारा कुत्तों को पकड़ा और सुरक्षा बढ़ाई। हालांकि इस घटना ने देश में सुरक्षा और आवारा जानवरों की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीजेपी नेता विजय गोयल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “यह देश की साख पर धब्बा है। क्या सुप्रीम कोर्ट के जज, जिन्होंने कुत्तों को सड़कों पर खुला छोड़ने का आदेश दिया था, अब इसकी जिम्मेदारी लेंगे? देश बदनाम हो रहा है, जिम्मेदार कौन?”
पहली घटना में केन्याई कोच डेनिस मरागिया पर प्रतियोगिता एरिना के पास कुत्ते ने हमला किया, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा। थोड़ी देर बाद जापानी कोच मेइको ओकुमात्सु को वॉर्म-अप ट्रैक के पास अपने ट्रेनिंग सत्र के दौरान काट लिया गया। दोनों कोचों को तुरंत मेडिकल रूम में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कर पूरी ट्रीटमेंट दी गई।
इस घटना ने राजधानी में सुरक्षा मानकों, विशेषकर अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था और आवारा कुत्तों की समस्या पर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्टेडियम परिसर में सतर्कता बढ़ाई जाएगी और आवारा जानवरों की निगरानी जारी रहेगी।



