Delhi Crime: दिल्ली के गीता कॉलोनी में सरेराह फायरिंग — मोमोज खाते युवक की पीठ में लगी गोली, रीढ़ में फंसी बुलेट

0
18

Delhi Crime: दिल्ली के गीता कॉलोनी में सरेराह फायरिंग — मोमोज खाते युवक की पीठ में लगी गोली, रीढ़ में फंसी बुलेट

भीड़भाड़ वाले बाजार में चली गोली, मचा हड़कंप
राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल उठी। सोमवार रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर गीता कॉलोनी के भीड़भाड़ वाले इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक 22 वर्षीय युवक पर फायरिंग कर दी। यह घटना एसबीआई एटीएम के पास हुई, जहां आदित्य नाम का युवक अपनी पत्नी भूमि के साथ मोमोज खा रहा था। अचानक पीछे से आई गोली उसकी पीठ में जा लगी और बदमाश मौके से फरार हो गए।

रीढ़ में फंसी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज
गोली लगते ही आदित्य लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसके मामा मुरारी शर्मा को सूचना दी। उन्होंने आनन-फानन में घायल आदित्य को कड़कड़डूमा स्थित डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसकी रीढ़ की हड्डी में फंसी हुई है और स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है और उसकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

पत्नी ने बताई धमकी की बात — पैसे के विवाद में वारदात का शक
घायल की पत्नी भूमि ने पुलिस को बताया कि दोपहर में ही आदित्य के कुछ परिचितों ने पैसे लौटाने को लेकर धमकी दी थी। शाम को जब वे दोनों बाजार में मोमोज खाने आए तो अचानक फायरिंग की गई। भूमि ने यह भी दावा किया कि वह हमलावरों को पहचान सकती है। पुलिस इस बयान को जांच का अहम हिस्सा मान रही है और संभावित संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।

घटना स्थल से मिले सबूत, CCTV फुटेज की जांच जारी
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। एसबीआई एटीएम के पास खून के निशान और एक गोली का खोखा बरामद हुआ है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमला बेहद योजनाबद्ध तरीके से किया गया था और अपराधियों ने पहले से आदित्य की दिनचर्या पर नजर रखी थी।  पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि घायल युवक आदित्य का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। जून 2025 में प्रीत विहार थाने की पुलिस ने उसे लूट समेत कई गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया था। बाद में वह जमानत पर बाहर आया था। ऐसे में पुलिस को शक है कि यह हमला पुराने पैसों के लेन-देन या किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा हो सकता है।

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया। फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की हैं। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और रातभर गश्त जारी है। इस गोलीबारी के बाद गीता कॉलोनी के लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यह इलाका आमतौर पर शांत रहता है, लेकिन हाल के महीनों में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं। लोगों ने प्रशासन से इलाके में स्थायी पुलिस पिकेट लगाने की मांग की है।

फिर उठे सवाल — राजधानी में कितनी सुरक्षित है आम जनता?
राजधानी में लगातार हो रही फायरिंग और अपराध की घटनाओं ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस दावा कर रही है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे, लेकिन आम नागरिकों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here