Delhi Crime: DU के लॉ स्टूडेंट की चाकू से हत्या, पारिवारिक विवाद में चाचा-चाची और भाइयों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम
दिल्ली में शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह घटना साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में सुबह करीब 11:30 बजे हुई। मृतक की पहचान मोहम्मद इरशाद के रूप में हुई है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर में LLB के प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि हत्या की वजह पारिवारिक विवाद थी, जिसके चलते उसके ही चाचा, चाची और चचेरे भाइयों ने मिलकर उस पर हमला किया।
पुलिस के अनुसार, वारदात की जानकारी मिलने के बाद PCR कॉल पर तुरंत टीम मौके पर पहुंची, जहां इरशाद खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा मिला। उसे तुरंत मजीदिया मकबूल मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव पाए गए, जिससे साफ है कि हमला बेहद हिंसक तरीके से किया गया था।
इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी इरशाद की बहन है, जिसने पुलिस को बताया कि उसके भाई पर उनके चाचा मुबारक (50), चाची रिहाना खातून (47) और उनके बेटों इश्तियाक (26) तथा 15 वर्षीय नाबालिग ने मिलकर हमला किया। परिवार के बीच पहले भी विवाद चल रहा था, जो शुक्रवार को बढ़ते हुए हिंसक झगड़े में बदल गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़ित और आरोपियों का घर एक ही इलाके में है और दोनों परिवारों के बीच काफी समय से तनातनी थी। CCTV फुटेज और प्रारंभिक पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि यह घटना अचानक गुस्से में नहीं, बल्कि आपसी रंजिश का नतीजा थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिवार ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ते पारिवारिक विवादों में हिंसा की नई चिंता को जन्म देती है।



