Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में घरेलू सहायिका तीसरी मंजिल से गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती

0
18

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में घरेलू सहायिका तीसरी मंजिल से गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती

दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में बुधवार शाम एक घरेलू सहायिका तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। गंभीर हालत में आशा (18) को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आशा के परिजनों ने उसकी मालकिन पर गंभीर आरोप लगाकर उसे जानबूझकर नीचे फेंकने का इल्जाम लगाया है। बृहस्पतिवार दोपहर गुस्साए परिजनों ने पटपड़गंज स्थित वरदान सोसाइटी के बाहर प्रदर्शन किया। भीड़ सोसाइटी के अंदर दाखिल होने का प्रयास कर रही थी। कई थानों की पुलिस मौके पर भेजी गई। बाद में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को वापस भेजा गया।

दरअसल कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी थी कि आशा के साथ कुछ गलत करने के बाद उसे नीचे फेंक दिया गया है। वहीं जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि बुधवार को आशा की मालकिन ने उसे तीन हजार रुपये चोरी करते हुए पकड़ लिया था। डांटने पर आशा भागती हुई रसोई में गई और छोटी खिड़की से छलांग लगा दी। वारदात के समय घर में चार महिलाएं मौजूद थीं। पुलिस ने सभी के बयान लिए हैं। क्राइम टीम व एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पड़ताल की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, आशा परिवार के साथ गली नंबर-6, अल्लाह कॉलोनी, मंडावली में रहती थी। परिवार में मां देवकी रजक, शादीशुदा बहन रानी के अलावा एक भाई सोनू है। आशा पिछले करीब एक साल से पटपड़गंज के वरदान अपार्टमेंट में श्वेता करनानी (49) के यहां सुबह से शाम तक घरेलू सहायिका काम करती थी। श्वेता का तीसरी मंजिल पर फ्लैट है। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक आशा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। फिलहाल वह बयान देने की हालत में नहीं है। पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है। आशा का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आशा के शरीर पर और जगह चोट का कोई निशान नहीं मिला है। श्वेता और उनके पति अशोक करनानी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here