Delhi Car Death: दिल्ली में कार से बरामद युवक की लाश ने खोला चौंकाने वाला राज़
आनंद विहार स्टेशन पर बंद कार में दम घुटने से हुई जावेद की मौत
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया। एक रेलवे इंजीनियर की खड़ी कार में बिहार निवासी 28 वर्षीय जावेद का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लगा, लेकिन CCTV फुटेज ने पूरी सच्चाई सामने ला दी। खुलासा हुआ कि जावेद गलती से कार में बंद हो गया था और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, शाम करीब 7:30 बजे सूचना मिली कि आनंद विहार स्टेशन के बाहर एक कार में एक व्यक्ति अचेत पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि युवक मृत है। जांच में मृतक की पहचान बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले जावेद के रूप में हुई। पुलिस को मौके से उसका बैग, मोबाइल फोन और कपड़े मिले, जबकि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे।
CCTV फुटेज की जांच में घटनाक्रम स्पष्ट हुआ। सुबह 10:49 बजे रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) गुरु प्रताप ने अपनी कार स्टेशन के पास पार्क कर ऑफिस चले गए थे। उन्होंने कार को लॉक नहीं किया था। करीब 11:22 बजे, जावेद—जो मजदूर था और बिहार जाने के लिए स्टेशन आया था—शायद आराम करने या धूप से बचने के लिए कार में जाकर पीछे की सीट पर बैठ गया।
करीब 1:50 बजे इंजीनियर के एक कर्मचारी ने कार से लंचबॉक्स निकालकर दरवाजा बंद कर दिया, इस बात से अनजान कि अंदर कोई मौजूद है। इसके बाद CCTV में दिखा कि 1:54 से 3:13 बजे के बीच जावेद बुरी तरह दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा था। शाम 5:34 बजे जब इंजीनियर कार के पास लौटे, तो उन्होंने युवक को अचेत पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि जावेद की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस ने कहा कि इस घटना में किसी भी तरह का आपराधिक एंगल नहीं मिला है, लेकिन जांच अभी जारी है। यह मामला इस बात की दर्दनाक याद दिलाता है कि छोटी सी लापरवाही कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकती है।



