Delhi Car Accident: तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर घायल
दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम वसंत कुंज इलाके में नेल्सन मंडेला मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें 23 वर्षीय रोहित बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब कार चालक अपनी शादी के रिसेप्शन से घर लौट रहा था।
घायकों में रोहित के साथ उसके दोस्त ललित (35) और कपिल (23) शामिल थे। सभी मुनिरका में रहते थे और उत्तराखंड मूल निवासी थे। वे वसंत कुंज के एक रेस्टोरेंट में शेफ के तौर पर काम करते थे। पुलिस को हादसे की सूचना लगभग 2:30 बजे मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्सिडीज G-63 SUV पलटी हुई पाई, जिसमें कार के सभी एयरबैग खुल चुके थे। तीनों युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रोहित को मृत घोषित किया गया। ललित और कपिल का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, रात करीब 2 बजे तीनों युवकों ने अपनी ड्यूटी पूरी करके घर लौटने की कोशिश की। जैसे ही वे मॉल के पास नेल्सन मंडेला मार्ग स्थित बस स्टॉप के पास पहुंचे, लगभग 2:15 बजे, एक काली कार लापरवाही और अत्यधिक गति से उनके पास आई। तीनों ने खुद को बचाने के लिए फुटपाथ की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन कार ने उन्हें पकड़ लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोहित और कपिल को घसीटते हुए ले गई।
हादसे में कार सड़क के बाईं ओर खड़े लोहे के खंभे से टकराई और पलट गई। टक्कर के कारण पास का एक बिजली का खंभा और एक पेड़ भी गिर गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हादसे ने स्थानीय लोगों और परिवार में शोक का माहौल बना दिया है। अधिकारियों ने सभी से सड़क पर सतर्क रहने और तेज गति से वाहन चलाने से बचने की अपील की है।



