Delhi Building Collapse: ज्वाला नगर में तीन मंजिला मकान ढहा, मलबे में दबकर कई लोग घायल
पूर्वी दिल्ली के ज्वाला नगर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब गली नंबर 6 स्थित तीन मंजिला मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा. मकान के ढहते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और मलबे में कई लोग दब गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद राहत-बचाव अभियान तेज गति से शुरू किया गया. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में तीन पुरुष और एक महिला घायल हुए हैं. इनमें दो लोग मकान मालिक अवनीश के परिवार के सदस्य हैं, जबकि दो मजदूर हैं, जो निर्माण कार्य में जुटे थे. सभी घायलों को तुरंत मौके से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
पुलिस के अनुसार सुबह लगभग 9:50 बजे इमारत गिरने की पहली कॉल मिली. थोड़ी ही देर में दूसरी कॉल भी आई, जिसमें कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई. मौके पर पांच दमकल वाहन और बचाव दल भेजे गए. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत मलबा हटाने और घायलों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि मकान मालिक अवनीश, पुत्र लेफ्टिनेंट मनबीर सिंह, घर की तीसरी मंजिल पर नया हॉल और छत बनवा रहे थे. नया निर्माण कार्य आज ही पूरा किया गया था, लेकिन अचानक यह स्ट्रक्चर भरभरा कर नीचे गिर गया. हादसे के कारणों की जांच पुलिस और तकनीकी टीम द्वारा की जा रही है.
राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मलबे में कोई अन्य व्यक्ति फंसा तो नहीं है. घटना के बाद इलाके में तनाव और चिंता का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अवैध और कमजोर इमारतों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके.



