Delhi Acid Attack: दिल्ली में फर्जी एसिड अटैक का पर्दाफाश — पिता ने रची थी पूरी साजिश, CCTV ने खोली पोल

0
18

Delhi Acid Attack: दिल्ली में फर्जी एसिड अटैक का पर्दाफाश — पिता ने रची थी पूरी साजिश, CCTV ने खोली पोल

दिल्ली के भारत नगर इलाके में हुए कथित एसिड अटैक मामले ने पूरे शहर को हिला दिया था, लेकिन अब इस मामले की सच्चाई ने सभी को चौंका दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह पूरा मामला फर्जी था। जिस छात्रा पर एसिड अटैक होने का दावा किया गया था, उसने खुद ही अपने ऊपर टॉयलेट क्लीनर डाला था। इस पूरे मामले के पीछे उसकी साजिश नहीं बल्कि उसके पिता अकील खान की योजना थी, जिसने अपनी बेटी का इस्तेमाल कर एक निर्दोष युवक जितेंद्र को फंसाने की कोशिश की। अब पुलिस ने अकील को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
घटना 26 अक्टूबर की सुबह भारत नगर इलाके में हुई थी, जब छात्रा के ऊपर एसिड फेंके जाने की खबर आई। लड़की ने बताया कि जब वह कॉलेज जा रही थी, तभी एक बाइक सवार ने उस पर तेजाब फेंक दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में आरोपी के रूप में पेंटर जितेंद्र का नाम सामने आया, लेकिन जब पुलिस ने CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच की, तो कहानी पलट गई।
पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त जितेंद्र की लोकेशन करोल बाग में थी, जो भारत नगर से करीब 5 किलोमीटर दूर है। इतना ही नहीं, जिस मोटरसाइकिल से हमले की बात कही गई थी, वह भी करोल बाग में पाई गई। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को किसी तरह के तेजाब के निशान नहीं मिले। न तो कोई एसिड की बोतल मिली और न ही किसी हमलावर की झलक CCTV फुटेज में दिखाई दी। इससे पुलिस को शक हुआ कि कहानी में कुछ गड़बड़ है।
पूछताछ में सच्चाई सामने आई — लड़की ने खुद ही अपने ऊपर टॉयलेट क्लीनर डाला था। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, छात्रा ई-रिक्शा से उतरकर अपने बैग से टॉयलेट क्लीनर निकाल लाई और उसे अपने हाथ पर डालकर चिल्लाने लगी, जिससे लोगों को लगा कि उस पर एसिड अटैक हुआ है। पुलिस ने बताया कि वह अपने भाई के साथ स्कूटर से कॉलेज जा रही थी, लेकिन कॉलेज गेट से करीब 300 मीटर पहले उतर गई और वही यह नकली ड्रामा रचा गया।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि लड़की के पिता अकील खान का अपने रिश्तेदार ईशान और अरमान से पुराना विवाद था। अकील ने उन्हें भी इस झूठे केस में फंसाने की कोशिश की। पुलिस को यह भी पता चला कि 2018 में शबनम नाम की महिला ने अकील खान पर रेप का आरोप लगाया था और दोनों परिवारों के बीच मंगोलपुरी की एक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। उसी वर्ष शबनम ने अकील पर एसिड से हमला करने का भी आरोप लगाया था।
अब पुलिस ने अकील को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है कि उसने यह नाटक क्यों रचा। प्राथमिक जांच में यह साफ हो गया है कि आरोपी जितेंद्र पूरी तरह निर्दोष है और छात्रा द्वारा इस्तेमाल किया गया लिक्विड साधारण टॉयलेट क्लीनर था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here