श्री राम मंदिर विवेक विहार में हुए चुनावों में दीपक पैनल की जीत
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : रविवार को श्री राम मंदिर समिति का चुनाव हुआ जिसमें दीपक पैनल ने मोमबत्ती पैनल के हराकर जीत हासिल की। दीपक पैनल के प्रधान राजेंद्र गर्ग,महासचिव दीपक अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खन्ना और चारों ब्लॉकों ए, बी, सी डी से क्रमशः उपाध्यक्ष गोविंद गोयल,संदीप कुमार वाधवा , प्रवीण सूरी,गगन नागपाल,मंत्री संजय अग्रवाल,प्रचार मंत्री राजेश गोयल,कीर्तन एवं सत्संग मंत्री देवेंद्र शर्मा और भंडार अध्यक्ष सुधीर सुखीजा ने मोमबत्ती पैनल के सभी प्रतिद्वंदियों को भारी मतों के अंतर से हराया।
जैसे ही चुनाव अधिकारियों ने चुनाव नतीजों की घोषणा की दीपक पैनल खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और श्री राम मंदिर विवेक विहार का प्रांगण दीपक पैनल जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और लड्डू बांटे गए।मोमबत्ती पैनल के प्रत्याशियों ने दीपक पैनल के जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।दीपक पैनल पिछले कई चुनावों से अपने प्रत्याशी खड़े कर रहा था लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी परन्तु इस बार भगवान श्री राम ने अपनी सेवा करने का मौका दे दिया है विजय जिंदल, सुमित प्रकाश,संदीप अग्रवाल,कैलाश जिंदल, विजय गोयल ,भारत पांचाल, राकेश चमरिया, लक्ष्मी नारायण गोयल ,दीपक सिंघल ऐन सी गुप्ता ,तरुण गुप्ता आदि ने सभी जीते हुए दीपक पैनल के प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
प्रधान राजेंद्र गर्ग और महासचिव दीपक अग्रवाल ने सभी मतदाताओं का धन्यवाद किया और साथ ही टीम के अथक प्रयास और दिन रात मेहनत से ही ये सब संभव हुआ इसके लिए सभी का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर श्री राम मंदिर में कार्य करने का प्रयास करेंगे।



