सम्पति कर योजना के तहत कैम्प लगवाया भजनपुरा में पार्षद रेखा रानी नें

0
26
रेखा रानी
सम्पति कर योजना के तहत कैम्प लगवाया भजनपुरा में पार्षद रेखा रानी नें

सम्पति कर योजना के तहत कैम्प लगवाया भजनपुरा में पार्षद रेखा रानी नें

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली नगर निगम द्वारा भजनपुरा वार्ड में निगम पार्षद रेखा रानी ने क्षेत्र के लोगो की सहूलियत के लिए अपने कार्यालय में सम्पति कर योजना के तहत कैम्प का आयोजन किया. लोगो के बढचढ कर योजना का लाभ प्राप्त किया। कैम्प मे मंडल अध्यक्ष राजेश पाल व कई कार्यकर्ताओ ने भी व्यवस्था मे सहयोग किया. चालीस से अधिक लोगो ने अपना बकाया संपत्ति कर जमा किया. नगर निगम को तीन लाख से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई |

रेखा रानी ने बताया कि पिछले महीने तक लोगो मे संशय था कि संपत्ति कर के साथ यूजर चार्ज भी देना पडेगा. यूजर चार्ज को लेकर लोगो मे नाराजगी भी थी. लेकिन मई माह के सदन मे दिल्ली नगर निगम महापौर राजा इकबाल ने सर्वसम्मति से ना केवल आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए यूजर चार्ज को निरस्त करने की बल्कि विशेष ‘वन टाइम संपत्ति कर योजना’ की भी घोषणा की गई थी | इस माफी योजना के तहत चालू वर्ष के अतिरिक्त पिछले 5 साल का संपत्ति कर जमा कराने पर 2004 तक का पिछला सभी सम्पत्ति कर माफ कर दिया जाएगा. कोई पेनल्टी या ब्याज भी नही लिया जाएगा. यह माफी योजना एक जून से 30 सितंबर तक लागू रहेगी। महिला या वरिष्ठगण को तीस प्रतिशत की की अतिरिक्त छूट भी अभी दी जा रही है. अगले हफ्ते हमारे कार्यालय मे फिर से कैंप लगाया जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here