भामाशाह कुटुम्ब ने भाजपा प्रत्याशी सरला चौधरी को दिया समर्थन : श्याम सुंदर अग्रवाल

0
119
श्याम सुंदर अग्रवाल
भामाशाह कुटुम्ब ने भाजपा प्रत्याशी सरला चौधरी को दिया समर्थन : श्याम सुंदर अग्रवाल

भामाशाह कुटुम्ब ने भाजपा प्रत्याशी सरला चौधरी को दिया समर्थन : श्याम सुंदर अग्रवाल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) वेस्ट विनोद नगर वार्ड के उपचुनाव में भामाशाह कुटुम्ब ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमती सरला चौधरी को अपना पूर्ण समर्थन दिया है।भामाशाह कुटुम्ब की हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भाजपा प्रत्याशी सरला चौधरी को समर्थन दिया जाए। बैठक में सरला चौधरी का उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष जीतू गुप्ता ने शॉल ओढाकर स्वागत किया।

बैठक में पटपड़गंज के विधायक रवींद्र सिंह नेगी एवं पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल भी उपस्थित रहे जिनका सुभाष चंद बोस मार्केट के प्रधान मूलचंद गुप्ता एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने स्वागत किया। सरला चौधरी ने कहा आपके द्वारा दिए गए समर्थन से जीत निश्चित है मै आपको विश्वास दिलवाती हूं आपके कोई भी काम हो उसके लिए हमेशा उपलब्ध थी उपलब्ध हूं उपलब्ध रहूंगी। विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा आपने मुझे निगम का एवं विधायक का चुनाव भारी बहुमत से जिताया है अब मेरी परीक्षा है आप मेरी बहन सरला चौधरी को मुझसे भी ज्यादा वोटो से जिताएंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा भामाशाह कुटुम्ब के तन,मन एवं धन से समर्थन से सभी का हौसला बढ़ा है कुटुम्ब के लोगों ने बताया कि सरला चौधरी ने अपने पिछले कार्यकाल में भामाशाह पार्क का सौंदर्यकरण करवाया एवं लाखों की लागत से पार्क का गेट बनवाया था अब कुटुम्ब के लोगों समय आया है ऐसी विकास करने वाली प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाएंगे। भामाशाह कुटुम्ब के सदस्यों ने हाथ उठाकर सरला चौधरी को समर्थन देने का संकल्प किया। संकल्प करने वालों में मूलचंद गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता जीतू,दिनेश गुप्ता,सुभाष गुप्ता,सतेंद्र गुप्ता,प्रभु गुप्ता,गिरीश गुप्ता,संतोष गुप्ता,प्रमोद गुप्ता,मोहित गुप्ता, कुणाल गुप्ता,ऋषभ गुप्ता,एवं गिरीश गुप्ता शामिल रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here