Bihar Politics: छठ पर्व पर नीतीश कुमार पहुंचे चिराग पासवान के घर, चिराग ने झुककर लिया आशीर्वाद
बिहार और उत्तर भारत में छठ महापर्व का उल्लास चरम पर है। इस आस्था और श्रद्धा से जुड़े पर्व के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पहुंचे। मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उनका हार्दिक स्वागत किया। यह दृश्य राजनीतिक सौहार्द और सामाजिक परंपरा दोनों का सुंदर उदाहरण बना।
चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “धन्यवाद मुख्यमंत्री जी, जो आज आप मेरे आवास पर आए और खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मेरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए हार्दिक आभार।” उनके इस पोस्ट पर समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिक्रिया दी और दोनों नेताओं की इस मुलाकात को बिहार की राजनीति में सकारात्मक संकेत बताया।
लोकआस्था का पर्व छठ सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इस अवसर पर घर-घर में श्रद्धालु खरना का प्रसाद बनाते हैं और अगले दो दिनों तक सूर्य देवता को अर्घ्य देकर कृतज्ञता प्रकट करते हैं। बिहार के विभिन्न जिलों में घाटों पर विशेष सुरक्षा और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं की गई हैं। लोग गीत-संगीत, पूजा और प्रसाद वितरण में व्यस्त हैं, जिससे पूरा राज्य भक्ति और उल्लास के रंग में डूबा हुआ है।
राजनीतिक दृष्टि से भी यह मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने जा रहे हैं, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत जेडीयू और बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर, जीतनराम मांझी की ‘हम’ पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 6-6 सीटों पर चुनाव मैदान में हैं। नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच यह सौहार्दपूर्ण भेंट न केवल छठ पर्व की एक शुभ झलक मानी जा रही है, बल्कि बिहार की आगामी राजनीतिक तस्वीर में भी इसके संभावित संकेत देखे जा रहे हैं।



