Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को अपने संन्यास का ऐलान कर क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखते हुए कहा कि अब उनके क्रिकेट सफर का अध्याय समाप्त हो रहा है। पुजारा ने अपने संदेश में लिखा कि भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ देना उनके जीवन के सबसे अनमोल अनुभव रहे। उन्होंने कहा कि इसे शब्दों में व्यक्त करना असंभव है कि यह उनके लिए कितना खास था, लेकिन हर अच्छी चीज का एक अंत होता है और अब उन्होंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का निर्णय लिया है।
राजकोट में जन्मे पुजारा ने यादों को साझा करते हुए लिखा कि बचपन में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ सितारों को छूने का सपना देखा था। भारतीय टीम का हिस्सा बनने का ख्वाब उनकी आंखों में था, लेकिन तब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि यह खेल उन्हें इतना कुछ देगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें अवसर, अनुभव, उद्देश्य, प्रेम और सबसे बढ़कर अपने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव दिया।
पुजारा ने अपने नोट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सहयोग के बिना यह सफर संभव नहीं था। उन्होंने उन सभी टीमों, फ्रेंचाइजियों और काउंटी क्रिकेट क्लबों को भी धन्यवाद दिया, जिनका वह वर्षों तक हिस्सा रहे।
चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्हें ‘वॉल ऑफ इंडियन टेस्ट क्रिकेट’ भी कहा जाता है। उनकी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी और मुश्किल हालात में टीम को संभालने की क्षमता ने उन्हें खास बनाया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ उनकी कई यादगार पारियों ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में अहम जगह बनाई है।



