Chemical Factory Fire: इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में आग, रॉ मटेरियल जलकर खाक, ड्रमों में धमाके
इंदौर के सांवेर रोड इंडस्ट्रियल इलाके में सोमवार देर रात कलर बनाने वाली एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत के साथ ही फैक्ट्री के अंदर रखे केमिकल्स से कई जोरदार धमाके हुए, जिससे आसपास के इलाके में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर लक्ष्मीबाई नगर और सांवेर रोड से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग की सूचना रात करीब 3 बजे एमपीडी नामक फैक्ट्री में मिली। फैक्ट्री में कलर बनाने के लिए अलग-अलग तरह के केमिकल्स का उपयोग होता था, जिनके कारण आग तेजी से फैल गई और अंदर रखे ड्रम बार-बार फटते रहे। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीन मंगाई गई और आसपास की दीवारें तोड़कर पानी डाला गया।
इस आग को बुझाने में करीब 100 पानी के टैंकर और 13 से अधिक फायर फाइटर वाहन लगाए गए। देपालपुर, बेटमा, महू, पीथमपुर और सांवेर से भी अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाए गए। पीथमपुर से पांच फोम वाहन भी मौके पर पहुंचे। एसआई बीएस हुड़ा ने बताया कि फैक्ट्री में ऑयल पेंट का उत्पादन होता था। आग पर सुबह 4.30 बजे तक काबू पाया गया। एसडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में जुटी रही।
आग में फैक्ट्री में रखा बड़ा कच्चा माल (रॉ मटेरियल) जलकर खाक हो गया। फैक्ट्री के पास लगे चाय की दुकान की दुकानदार गुड्डू बाई ओझा ने बताया कि यह घटना फैक्ट्री में तीसरी बार हुई है; पहले आग 2021 और 2003 में लग चुकी थी। उन्होंने कहा कि देर रात उन्हें आग की सूचना कॉल के जरिए मिली और फैक्ट्री पहुंचने पर भयंकर आग और धमाकों का सामना करना पड़ा।



