भारत की अनुभवी महिला शटलर पीवी सिंधु ने बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। सिंधु ने महिलाओं के सिंगल्स मुकाबले के फाइनल में हांगकांग में जन्मी कनाडा की शटलर मिशेल ली को 21- 15, 21-13 से हराया। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में सिंधु का एकल स्पर्धा में यह पहला स्वर्ण पदक है। मिशेल ली वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को हराया था। ऐसे मे सिंधु ने मिशेल ली से 8 साल बाद उस हार का बदला भी ले लिया। सिंधु को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 48 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा। सिंधु की इस जीत पर आम लोगों के साथ सेलेब्स भी काफी खुश हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने सोशल मीडिया पर उनकी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इंस्टा स्टोरी शेयर की है। कंगना ने 2014 (कांस्य पदक), 2018 (रजत पदक), और 2022 (स्वर्ण पदक) की फोटो साझा करते हुए उन्हें बधाई दी है। इसके अलावा काजोल ने भी बैडमिंटन खिलाड़ी को बधाई दी है। काजोल ने सिंधु की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘हमारी शटलर द्वारा किया गया एक उत्कृष्ट प्रदर्शन। गोल्ड मेडल जीतने की बधाई पीवी सिंधु।’ बता दें कि कंगना रणौत खेलों के प्रति खासी दिलचस्पी रखती हैं। वह अक्सर भारत के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देती नजर आती हैं। शनिवार को उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम में तेजस्विन शंकर, तूलिका मान, बजरंगी पुनिया और साक्षी मलिक के मेडल जीतने पर बधाई दी थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में कंगना फिल्म धाकड़ में नजर आई थीं। इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखने वाली हैं। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए दिखेंगी।



