Blackbuck Poaching CaseL कांकाणी हिरण शिकार मामला, सलमान खान समेत सभी फिल्मी सितारों की अपीलों पर अब होगी संयुक्त सुनवाई, राजस्थान हाईकोर्ट ने 22 सितंबर तय की तारीख
राजस्थान के बहुचर्चित कांकाणी काले हिरण शिकार मामले में एक नया मोड़ आया है। राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ ने इस बहुप्रतीक्षित मामले से जुड़ी सभी अपीलों को एक साथ सुनने का निर्देश दिया है। अब फिल्म अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और अन्य सह आरोपियों से जुड़ी सभी अपीलों की संयुक्त सुनवाई 22 सितंबर को की जाएगी। यह निर्देश हाईकोर्ट की जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की एकल पीठ ने दिया।
इस मामले की जड़ें वर्ष 1998 में जोधपुर में हुई उस घटना से जुड़ी हैं, जिसमें आरोप है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके सह कलाकारों ने फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान कांकाणी गांव के पास संरक्षित काले हिरण का शिकार किया था। इस मामले में अलग-अलग समय पर ट्रायल चला और निचली अदालतों ने कई अहम फैसले दिए।
सलमान खान को इस मामले में दोषी करार देते हुए निचली अदालत ने सजा सुनाई थी, जबकि अन्य फिल्मी कलाकारों – सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह – को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था। राज्य सरकार ने इन आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में ‘लीव टू अपील’ दायर की थी।
इस बीच सलमान खान की तरफ से तीन अपीलें दायर की गईं थीं, जिनमें से एक अपील निचली अदालत के सजा के फैसले के खिलाफ थी, जबकि एक अन्य अपील ट्रायल कोर्ट में पेंडिंग पड़ी थी। इस स्थिति को देखते हुए वकीलों ने कोर्ट से अनुरोध किया कि सभी अपीलों को एक साथ जोड़ा जाए ताकि मामले की सुनवाई समग्रता में हो सके। कोर्ट ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए सभी अपीलों को एक साथ जोड़ दिया है और अगली सुनवाई की तारीख 22 सितंबर तय की है।
इस फैसले से यह साफ हो गया है कि अब सलमान खान की अपील के साथ-साथ उन सभी सितारों के मामले भी एक ही मंच पर सामने रखे जाएंगे, जिन पर पहले आरोप लगे थे लेकिन जिन्हें बरी कर दिया गया था। हाईकोर्ट की इस प्रक्रिया से उम्मीद जताई जा रही है कि इस लगभग तीन दशक पुराने मामले में अब अंतिम रूप से कानूनी स्थिति साफ हो पाएगी।



