जल संकट से निपटने की तैयारी कर रही है भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार : रोमेश चन्द्र गुप्ता

0
32
रोमेश चन्द्र गुप्ता
जल संकट से निपटने की तैयारी कर रही है भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार : रोमेश चन्द्र गुप्ता

जल संकट से निपटने की तैयारी कर रही है भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार : रोमेश चन्द्र गुप्ता

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : पिछले एक दशक से भी अधिक समय से राजधानी दिल्ली गर्मियों के मौसम में गंभीर जल संकट से जूझती रही है | इस दौरान आलम यह रहा कि दिल्ली की जनता को पानी महंगे भाव से खरीद कर पीना पड़ा और जल माफिया सरकार में बैठे भ्रष्ट नेताओं तथा अधिकारीयों की मिलीभगत से चाँदी काटने में लगे रहे | यह कहना है निगम में शिक्पूषा समिति के पूर्व चेयरमेन भाजपा शाहदरा जिला के महामंत्री रोमेश चन्द्र गुप्ता का | रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं आप सरकार के दौरान जल माफिया नें जमकर नोट बटोरे और जनता प्यासी मरती रही | आप सरकार जल संकट के लिए दूसरे राज्यों पर आरोप लगाती रही लेकिन लोगो को राहत दिलाने के नाम पर कुछ नहीं किया गया |

रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते है लोगो नें आप सरकार पर गुस्सा निकाला और उसे दिल्ली की सत्ता से बेदखल कर दिया | अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार नें जल संकट से निपटने के सभी उपाय करने शुरू कर दिए है | खुद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तथा जल मंत्री प्रवेश वर्मा लगातार बैठक कर रहे हैं तथा निरीक्षण कर रहे है उनकी मेहनत के चलते इस बार गर्मियों में जल संकट का समाधान निकाल लिया जायेगा यह उम्मीद दिल्ली की जनता में जगने लगी है | रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते हैं दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर लोग आए दिन परेशान रहते हैं। हालांकि गर्मी में पानी की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने दिल्ली वासियों को जल संकट से राहत दिलाने के लिए बड़े कदम उठाने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार ने शहर में जल संकट को दूर करने की योजना तैयार है।

जल संकट को दूर करने के लिए 239 नए ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं । साथ ही और जल टैंकरों की संख्या बढ़ाकर 1327 की जा रही है । सरकार दिल्ली को टैंकर मुक्त बनाने की योजना पर काम कर रही है, ताकि दिल्ली के लोगों को टैंकर माफिया से छुटकारा मिल सके। दिल्ली सरकार दिल्ली में पानी को लेकर जो माफिया सक्रिय था, उसे रोकने के लिए भी कड़े कदम उठा रही हैं. दिल्ली में जल संकट को खत्म करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, समर एक्शन प्लान को और मजबूती दी जा रही है | दिल्ली में कई जल पाइपलाइन 80 साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी है, जिनमें लीकेज की गंभीर समस्या बनी हुई है. सरकार जल्द ही पाइपलाइन बदलने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी और जल संकट का समाधान करने की तरफ बढ़ेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here