NDA Government Formation: बिहार में नई सरकार गठन की हलचल तेज, एनडीए की बैठकों का दौर जारी 

0
15
NDA Government Formation: बिहार में नई सरकार गठन की हलचल तेज, एनडीए की बैठकों का दौर जारी 
NDA Government Formation: बिहार में नई सरकार गठन की हलचल तेज, एनडीए की बैठकों का दौर जारी 

NDA Government Formation: बिहार में नई सरकार गठन की हलचल तेज, एनडीए की बैठकों का दौर जारी 

बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक गतिविधियां बेहद तेज हो गई हैं। विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद अब पूरा गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी में जुट गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए एनडीए के कई प्रमुख नेता पटना पहुंचे। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन समेत अन्य नेताओं ने सोमवार को नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस बैठक में सरकार गठन से जुड़े अहम मुद्दों पर औपचारिक चर्चा की गई।

इसी सिलसिले में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक नई सरकार गठन की रूपरेखा तय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिसमें प्रारंभिक बातचीत पूरी हो चुकी है।

उधर, राज्य मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक आज होने की संभावना है जिसमें मौजूदा मंत्रिमंडल भंग करने की अनुशंसा की जाएगी, ताकि नई सरकार का रास्ता साफ हो सके। इसी क्रम में जेडीयू ने अपने सभी 85 नव-निर्वाचित विधायकों को पटना तलब किया है। मंगलवार को जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होगी, जहां नीतीश कुमार को विधायकों के दल का नेता चुना जाना तय माना जा रहा है।

एनडीए के अन्य घटक दल भी अपने-अपने विधायक दल की बैठक करेंगे, जिसमें विधानसभा के लिए नेता का चयन किया जाएगा। इन बैठकों के बाद एनडीए की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें पूरे गठबंधन की ओर से नेता का चुनाव किया जाएगा, जो नई सरकार का अगला मुख्यमंत्री होगा।

इस बीच, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विधायक दल ने अपनी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को विधानसभा में पार्टी का नेता चुन लिया है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विधायकों की बैठक भी आज होने की संभावना है, जहां उनके नेता चुने जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर, RJD में चुनावी करारी हार के बाद आंतरिक विवाद गहराते जा रहे हैं। लालू प्रसाद यादव की बेटी और पार्टी नेता रोहिणी आचार्य ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताते हुए RJD छोड़ने और लालू परिवार से संबंध खत्म करने की घोषणा कर दी है। मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने कहा कि पार्टी की हार की जिम्मेदारी तय करने के बजाय उन पर सवाल उठाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने हार के लिए जवाबदेही तय करने की मांग की, तो तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव और रमीज़ खान ने उन्हें धमकी दी।
रोहिणी आचार्य 2024 के लोकसभा चुनाव में सारण सीट से मैदान में उतरी थीं, लेकिन वह चुनाव नहीं जीत सकीं। हार के बाद से लगातार RJD के भीतर नाराज़गी, मतभेद और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

बिहार की राजनीति इस समय एक तरफ नई सरकार की संभावनाओं से गर्म है, तो दूसरी तरफ RJD के अंदरूनी भूचाल ने राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here