Bihar Election 2025: Bihar Election Phase 1 Voting : 11 बजे तक 27.65% मतदान, नीतीश कुमार और रविशंकर प्रसाद ने डाला वोट
पहले चरण में 14 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का आगाज हो चुका है। राज्य की 121 सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण में पटना, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, भोजपुर और बक्सर जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक 27.65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
तकनीकी नवाचारों से सजा लोकतंत्र का महापर्व
पहले चरण की वोटिंग में चुनाव आयोग ने कई तकनीकी नवाचार लागू किए हैं, जिनमें बूथ पर शत प्रतिशत वेबकास्टिंग, नई मतदाता सूचना पर्ची (VIS) की सुविधा और ईवीएम नेट ऐप के माध्यम से रीयल-टाइम रिपोर्टिंग शामिल है। मतदान की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 121 सामान्य, 18 पुलिस और 33 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। ग्रामीण इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
सबसे ज्यादा मतदाता दीघा में, सबसे कम बरबीघा में
निर्वाचन क्षेत्रों के आंकड़ों के मुताबिक दीघा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 4,57,657 मतदाता हैं, जबकि बरबीघा में सबसे कम 2,31,998 मतदाता पंजीकृत हैं। क्षेत्रफल के आधार पर बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र सबसे छोटा (16.239 वर्ग किलोमीटर) और सूर्यगढ़ा सबसे बड़ा (62.247 वर्ग किलोमीटर) है।
सीएम नीतीश और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया मतदान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला और जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लें। वहीं, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना में मतदान करते हुए कहा, “बिहार की जनता NDA सरकार के विकास कार्यों पर भरोसा करती है। महिलाओं और युवाओं का उत्साह बताता है कि हवा किस दिशा में बह रही है।”
वोटरों की मदद में जुटी पुलिस, मतदान शांतिपूर्ण
पटना में मतदान केंद्रों पर DSP अनु कुमारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और जहां भी छोटी समस्याएं सामने आ रही हैं, उनका समाधान तुरंत किया जा रहा है। सुबह 11 बजे तक पटना जिले में 23.44% मतदान दर्ज हुआ।
बेगूसराय में कन्हैया कुमार ने डाला वोट
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बेगूसराय जिले के बीहट मसलनपुर विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा, “यह बदलाव का पहला चरण है। बिहार में पलायन और बेरोजगारी रोकने के लिए जनता अब परिवर्तन के पक्ष में है।” उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “घुसपैठियों की बात होती है, लेकिन रोजगार और शिक्षा पर नहीं।”
कुशेश्वरस्थान में दो बूथों पर मतदान का बहिष्कार
दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 285 और 286 पर ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया। सुबह से अब तक कोई वोट नहीं पड़ा है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
शहाबुद्दीन के बेटे ने भी डाला वोट
रघुनाथपुर में दिवंगत राजद नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने भी मतदान किया। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए राजनीति में हैं और जनता के फैसले पर भरोसा करते हैं।
दिनेश लाल निरहुआ ने की वोट देने की अपील
भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, “लोकतंत्र के इस पर्व में हर नागरिक को मतदान जरूर करना चाहिए। एक वोट बिहार के भविष्य को तय कर सकता है।”
पहले चरण की वोटिंग पर सबकी नजरें
पहले चरण का मतदान बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें मुख्य मुकाबला एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के बीच है। आयोग ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।



