Bemetara Accident: बेमेतरा में डिफेंडर कार का कहर, पांच गाड़ियों को रौंदा, तीन की मौत, शहर में मचा बवाल
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा शहर में रविवार को एक तेज रफ्तार डिफेंडर कार ने तबाही मचा दी। शहर की मुख्य सड़क पर बेकाबू होकर दौड़ती इस कार ने एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी, जिनमें बाइक, स्कूटी और एक पिकअप वैन शामिल थे। इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब डिफेंडर कार तेज रफ्तार में शहर के व्यस्त इलाके से गुजर रही थी। अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और उसने पहले एक स्कूटी, फिर बाइक और उसके बाद अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन कार तब तक कई गाड़ियों को रौंद चुकी थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, डिफेंडर कार इतनी तेजी से दौड़ रही थी कि उसकी चपेट में आने से पिकअप में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया।
घटना की खबर फैलते ही पूरे शहर में गुस्से का माहौल बन गया। भीड़ ने आरोपी कार मालिक बंटी मालक सिंह के घर को घेर लिया और वहां तोड़फोड़ कर दी। लोगों ने आरोप लगाया कि बंटी शहर का एक कपड़ा व्यापारी है और अक्सर अपनी डिफेंडर कार को तेज रफ्तार में चलाता है। गुस्साई भीड़ को शांत कराने के लिए पुलिस को बड़ी मुश्किलें झेलनी पड़ीं।
बेमेतरा एसएसपी रामकृष्ण साहू खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस ने डिफेंडर कार के मालिक बंटी मालक सिंह को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा, “जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
इस हादसे के बाद बेमेतरा में तनाव की स्थिति बनी हुई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। वहीं प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।



