दिल्ली में 120 बहादुर फिल्म टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आभार जताया बल्लन नें

0
160
बल्लन
दिल्ली में 120 बहादुर फिल्म टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आभार जताया बल्लन नें

दिल्ली में 120 बहादुर फिल्म टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आभार जताया बल्लन नें

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा दिल्ली प्रदेश के संयोजक राजकुमार बल्लन नें दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी दिल्ली में 120 बहादुर फिल्म को टैक्स फ्री करने पर आभार जताया है | राजकुमार बल्लन नें कहा यह निर्णय ले दिल्ली की भाजपा सरकार नें कुमाऊँ रेजिमेंट की चार्ली कंपनी की महान बहादुरी को सलाम किया है | श्री बल्लन नें कहा यह फिल्म 13 कुमांऊ रेजिमेंट की चार्ली कम्पनी के 120 सैनिकों के असाधारण साहस नेत्रत्व और बलिदान को श्रधान्जली देती है |जिन्होंने 1962 के भारत चीन युद्ध के दौरान बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी |

इसीलिए दिल्ली की सरकार नें इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है | उल्लेक्नीय है कि यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी के नेत्रत्व तथा आदमी साहस की प्रेरणा को दिखाती है | बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की नई फिल्म ‘120 बहादुर’ को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया गया है | मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए इस फैसले की घोषणा की. सरकार के इस कदम के बाद अब दिल्ली में इस फिल्म की टिकटें नोएडा और गुरुग्राम की तुलना में कम कीमत पर मिलेगी |

जीएसटी का आधा हिस्सा केंद्र और आधा राज्य सरकार को मिलता है | चूंकि दिल्ली सरकार ने ‘120 बहादुर’ को टैक्स फ्री घोषित किया है, इसलिए इस फिल्म की टिकट पर राज्य सरकार का हिस्सा नहीं लगेगा. अब दर्शकों को केवल आधा टैक्स देना होगा | 100 रुपये की टिकट पहले 105 रुपये की मिलती क्‍योंकि उस पर पांच फीसदी जीएसटी था. अब 120 बहादुर के टैक्‍स फ्री होने पर आधा टैक्‍स यानी ढाई फीसदी लगेगा तो आपको लम-सम 103 रुपये देने होंगे, क्‍योंकि दिल्‍ली सरकार ने अपने हिस्‍से का टैक्‍स माफ कर दिया है | अगर आपने 200 रुपये की टिकट खरीदी है, तो उस पर 18 फीसदी जीएसटी लागू होता है, जिसमें 9 प्रतिशत राज्य सरकार और 9 प्रतिशत केंद्र सरकार का हिस्सा होता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here