आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनेगें दिल्ली के स्वास्थ्य रक्षक : मुकेश बंसल

0
8
मुकेश बंसल
आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनेगें दिल्ली के स्वास्थ्य रक्षक : मुकेश बंसल

आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनेगें दिल्ली के स्वास्थ्य रक्षक : मुकेश बंसल

लोगो को मिलेगी अपने घरो के पास स्वास्थ्य सुविधा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली का विकास बड़ी तेजी के साथ पटरी पर आ रहा है स्वास्थ्य सिस्टम हो या शिक्षा सभी क्षेत्रों में दिल्ली सरकार बड़ी तेजी के साथ नई नई योजनायें बना रही है | यह कहना है शाहदरा उत्तरी क्षेत्र वार्ड समिति के उपाध्यक्ष मुकेश बंसल का |

मुकेश बंसल कहते है दिल्ली सरकार साढे तीन सौ से अधिक आयुष्मान आरोग्य मन्दिर शुरू करने जा रही है जिनमे से168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू हो भी चुके है दिल्ली में लोगों को सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार अगले माह 187 और नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू करने जा रही है। नए केंद्र शुरू होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 355 हो जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की यह पहल लोगों को घर के नज़दीक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार दृढ़ संकल्पित है कि राजधानी के प्रत्येक नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले।

मुकेश बंसल कहते हैं पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार नें अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य सिस्टम का बेड़ागर्क करके रख दिया था | मौहल्ला क्लिनिक के नाम पर दिल्ली में जो फर्जीवाडा चल रहा था उसकी असलियत जनता के सामने आ चुकी है जिनमे ना तो पूरी दवा मिलती थी और ना ही जांच की जाती थी | इतना ही नहीं ज्यादातर में चिकित्सक तथा अन्य स्टाफ की भी भारी कमी थी | लेकिन ट्रिपल इंजन सरकार नें आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोलकर बेहतर स्वास्थ्य सिस्टम देने का प्रयास किया है |

मुकेश बंसल कहते हैं अब दिल्ली के लोगो को उनके घरो के नजदीक बेहतरीन स्वास्थ्य सिस्टम मिल सकेगा | जहां ना केवल दवा मिलेगी बल्कि जांच की सुविधा भी होगी | मुकेश बंसल कहते हैं इस योजना के तहत रेखा गुप्ता सरकार राजधानी में व्यवस्थित तरीके से आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित कर रही है। इस योजना का उद्देश्य है कि लोगो को उनके घर के निकट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों, ताकि छोटे-छोटे उपचार, नियमित जांच और दवाइयों के लिए उन्हें बड़े अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़ें।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अब सरकार अपने स्वास्थ्य केंद्र किराये के स्थलों पर संचालित नहीं करेगी, क्योंकि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए सरकार के पास पर्याप्त स्थायी भवन और स्थान उपलब्ध हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में स्थायित्व, बेहतर प्रबंधन और सुविधाओं का विस्तार सुनिश्चित किया जा सकेगा। मुकेश बंसल कहते हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में ओपीडी सेवा, लैब जांच और मुफ्त दवाइयों की सुविधा की व्यवस्था है। इसके साथ ही गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन देखभाल, नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवा, परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन भी व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। इन केंद्रों में संचारी रोगों के प्रबंधन, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं नियंत्रण, नेत्र एवं ईएनटी देखभाल, वृद्धों की स्वास्थ्य जांच, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की प्रारंभिक पहचान एवं उपचार, और आवश्यकता पड़ने पर आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुकेश बंसल कहते हैं ट्रिपल इंजन सरकार लोगो की समस्याओं का समाधान बड़ी तेजी के साथ कर रही है लोगो को अब ट्रिपल इंजन सरकार की मौजूदगी का एहसास हो रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here