पाकिस्तान में हिंदू मंत्री पर हमला, आर्मी चीफ के भड़काऊ बयान से अल्पसंख्यकों पर मंडराया खतरा

0
18
पाकिस्तान
पाकिस्तान में हिंदू मंत्री पर हमला, आर्मी चीफ के भड़काऊ बयान से अल्पसंख्यकों पर मंडराया खतरा

Pakistan Hindu Minister Attack: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में नई नहरों की योजना के खिलाफ रैली निकालने वाले प्रदर्शनकारियों ने एक हिंदू राज्य मंत्री पर हमला किया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद और धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी शनिवार (19 अप्रैल, 2025) को थट्टा जिले से गुजर रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर टमाटर और आलू फेंके और संघीय सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

अधिकारियों ने बताया कि हमले में कोहिस्तानी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कोहिस्तानी को फोन किया और घटना की गहन जांच का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जन प्रतिनिधियों पर हमला अस्वीकार्य है. घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी.’

आईजीपी ने मांगी रिपोर्ट

सूचना मंत्री अता तरार ने सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) गुलाम नबी मेमन से घटना का ब्यौरा तथा संघीय गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी है. सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने भी इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने हैदराबाद क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक को हमले में शामिल व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

कौन हैं खील दास कोहिस्तानी?

नेशनल असेंबली की वेबसाइट पर मौजूद निजी जानकारी के अनुसार, कोहिस्तानी सिंध के जमशोरो जिले से संबंध रखते हैं और 2018 में पीएमएल-एन से पहली बार संसद के सदस्य चुने गए थे. पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद वह 2024 में फिर निर्वाचित हुए और उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया.

4 दिन पहले ही असीम मुनीर ने दिया था भड़काऊ बयान 

पाकिस्तान आर्मी के चीफ असीम मुनीर ने कुछ दिन पहले ही भड़काऊ बयान देते हुए कहा था कि मुसलमान हिंदुओं से अलग हैं. ओवरसीज पाकिस्तान कन्वेंशन में उन्होंने कहा था कि हमें आने वाली पीढ़ियों को ये कहानी बतानी होगी कि हमारे पूर्वजों ने क्यों सोचा कि हम हिंदुओं से अलग हैं. हम धर्म, रीति-रिवाज, परंपराएं, विचार और महत्वाकाक्षाओं में हिंदुओं से अलग हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here