Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान भिड़ंत फिर से तय: एशिया कप 2025 UAE में, महामुकाबला 14 और 21 सितंबर को
क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर से बड़ी खबर है। एशिया कप 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है और इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित भिड़ंत भी तय हो चुकी है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के देशों की यात्रा नहीं कर रही हैं, इसलिए यह मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जा रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी और यदि दोनों सुपर-4 स्टेज में जगह बनाती हैं, तो 21 सितंबर को फिर एक बार महामुकाबला देखने को मिलेगा। और अगर दोनों टीमें सुपर-4 में टॉप करती हैं, तो 28 सितंबर को फाइनल में तीसरी बार भिड़ंत हो सकती है। यानी एक ही टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की संभावित तीन टक्करें!
टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा और इसकी पुष्टि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की है, जो वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख भी हैं। उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एशिया कप 2025 अब आधिकारिक रूप से 9 से 28 सितंबर तक UAE में आयोजित होगा। यह एक शानदार टूर्नामेंट साबित होगा और हम सभी को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा।”
भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, ओमान और मेज़बान UAE शामिल हैं। भारत 10 सितंबर को अपना पहला मैच UAE के खिलाफ खेलेगा, इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और फिर 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप 2023 में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। वह टूर्नामेंट भी काफी विवादों के बीच हुआ था। पाकिस्तान उस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेज़बान था, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। परिणामस्वरूप, टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया और भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए गए।
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध पिछले कुछ वर्षों से लगातार तनावपूर्ण रहे हैं। अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद स्थिति और भी संवेदनशील हो गई। इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसी के चलते यह तय हुआ कि एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू यानी UAE में आयोजित किया जाए।
भारत ने एशिया कप के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 8 बार खिताब जीता है। श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है। इस बार भी भारत फेवरेट टीमों में गिनी जा रही है।
इससे पहले 2024 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की थी। तब भारत के सभी मुकाबले, सेमीफाइनल और फाइनल समेत, UAE में आयोजित किए गए थे, और फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
हालांकि पाकिस्तान की टीम 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी और अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। उस मैच में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाए थे, जबकि जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने थे।
मुंबई हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों टीमें केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होती हैं। इन मुकाबलों का क्रेज इतना ज्यादा होता है कि दुनियाभर में सबसे ज़्यादा दर्शकों की निगाहें इसी पर होती हैं। यही कारण है कि आयोजक और ब्रॉडकास्टिंग कंपनियां इन मैचों से भारी राजस्व अर्जित करती हैं।



