Amethi Road Accident: अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा, मिनी ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौके पर मौत
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबा दिया. महाराजपुर से बारात लेकर हरिपुर गांव जा रहे तीन युवक एक बाइक पर सवार थे, तभी थौरा गांव के पास उनकी बाइक की तेज रफ्तार मिनी ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा होते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
मृतकों की पहचान उत्कर्ष सिंह (32), बजरंग सिंह (25) और अंशु सिंह (29) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार सभी युवक बारात के साथ अपने गांव लौट रहे थे. रात के अंधेरे में सड़क पार करते समय सामने से आ रही मिनी ट्रक ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक सड़क पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. स्थानीय लोग जब तक मदद के लिए पहुंचे, तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया था.
अमेठी SHO रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि तेज रफ्तार और सड़क पर कम रोशनी की वजह से यह टक्कर हुई. पुलिस अब मिनी ट्रक चालक की तलाश कर रही है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.
हादसे की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा, तेज रफ्तार और रात में वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की वास्तविक वजह पता लग सके.



