आम आदमी पार्टी नें लगाई वीर अर्जुन की खबर पर मुहर
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,राजधानी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी नें एक सप्ताह पूर्व दैनिक वीर अर्जुन में प्रकाशित उस खबर पर मुहर लगा दी है जिसमे हमने पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से तथा प्रसिद्ध मोटिवेटर व शिक्षाविद अवध ओझा को पूर्वी दिल्ली के पड़पड़ गंज विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किये जाने की जानकारी दी थी | उल्लेखनीय है मनीष सिसोदिया पिछला विधानसभा चुनाव पड़पड़ गंज विधानसभा क्षेत्र से लड़े थे जबकि अवध ओझा गत दिनों ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे |
हालंकि जिस दिन हमने यह खबर दी थी अनेक लोग यह मानने को तैयार नहीं थे ,कुछ अख़बार उन्हें बुराड़ी से तो कुछ तिमारपुर से सम्भावित प्रत्याशी बता रहे थे लेकिन दैनिक वीर अर्जुन की खबर सही साबित हुई | उल्लेक्नीय है दैनिक वीर अर्जुन नें लोकसभा चुनाव के दौरान भी सबसे पहले लिखा था भाजपा दो महिलाओं को लड़ा सकती है लोकसभा चुनाव और मनोज तिवारी को छोड़ सभी मौजूदा सांसदों की टिकिट कटेगी, और ऐसा हुआ भी था |