राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की प्रतीकात्मक यात्रा निकाली गई : देवेन्द्र यादव
आदेश भारद्वाज नें किया था यात्रा का आयोजन
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से की जा रही कथित वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा एक व्यक्ति एक वोट के उदेश्य से बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा की तर्ज पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी जिला कार्यालय दयावेद भवन, बुराड़ी से वोटर अधिकार यात्रा की प्रतीकात्मक यात्रा निकाली गई। वोटर अधिकार यात्रा की प्रतीकात्मक यात्रा का आयोजन जिला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज ने किया। यात्रा में देवेंद्र यादव के साथ पूर्व विधायक हसन अहमद, जिला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज आर्ब्जवर रमेश सब्बरवाल, डा0 पी.के. मिश्रा, मनोज यादव, लक्ष्मण रावत,सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा करावल नगर जिला के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं के सभी पूर्व विधायक, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, पार्षदों, ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, जिला एवं ब्लाक कांग्रेस के कार्यकारिणी के सदस्यगण, मंडल और सेक्टर अध्यक्ष, अग्रिम संगठन, सेल एवं विभागों के पदाधिकारी ने भाजपा की गूंगी बहरी, तानाशाह सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद की। वोटर अधिकार यात्रा में संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं में कर्तव्य निष्ठा और मजबूती साफ झलक रही थी। देवेन्द्र यादव ने कहा कि आज से राहुल गांधी बिहार में 1300 किलोमीटर लम्बी वोटर अधिकार यात्रा शुरु कर रहे है, जो 16 दिनों में 20 जिलों का रास्ता तय करके बिहार को अनैतिक तंत्र के खिलाफ एकमत करेगी।

राहुल गांधी ने भारत के लोकतंत्र और देश के नागरिक के पहले संवैधानिक हक को बचाने की जो लड़ाई शुरु की है, उसमें हमारा परम कर्तव्य बनता है कि हम अपने प्रदेश में उस लड़ाई को जारी रखें। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग के षडयंत्र के कारण साबित हो चुका है कि ऐसा कोई ग़ैर बीजेपी शासित राज्य नही है जहां भाजपा का वोट चोरी का दुष्चक्र न चल रहा हो। देवेन्द्र यादव ने कहा कि आश्चर्यजनक चिंता का विषय है कि चुनाव के दौरान जनता का भाजपा के खिलाफ स्पष्ट रुझान होने के बावजूद भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है। मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूॅ कि अपने वोट की चोरी को बचाने के लिए कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा को अपना समर्थन दें, क्योंकि यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार एक व्यक्ति एक वोट की रक्षा की लड़ाई है। वोट चोरी देश के नागरिक के सबसे मूल अधिकार पर चोट है। देवेन्द्र यादव ने कहा कि जब श्री राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की अनियमितताओं पर उठाए गए बिंदुओं का जवाब देने के बजाय चुनाव आयोग के रिकॉर्ड से एक शक्तिशाली तरीके के वोट चोरी के षडयंत्र का पर्दाफाश किया, तो चुनाव आयोग ने अपनी अवैध कार्रवाई को छिपाने के लिए उन्हें नोटिस जारी किया। चुनाव आयोग बिहार में भी एसआईआर के माध्यम से इसी तरह का वोट चोरी तरीका अपना चाहता है।



