मलबे के निपटान के लिए उपयुक्त स्थल को चिन्हित किया गया : चेयरमैन संदीप कपूर
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : शाहदरा दक्षिण क्षेत्र के चेयरमैन संदीप कपूर ने कहा कि सी एंड डी वेस्ट (मलबे) के निपटान के लिए गीता कॉलोनी पुश्ते के समीप एक उपयुक्त स्थल को चिन्हित किया गया है। संदीप कपूर ने कहा कि उन्होंने आज क्षेत्रीय उपायुक्त बादल कुमार और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज इस स्थल का सर्वे किया।
संदीप कपूर ने कहा कि कन्स्ट्रक्शन-डेमोलिशन वेस्ट पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इस मलबे का उचित निपटान बेहद ज़रूरी है। संदीप कपूर ने नागरिकों से अपील की है कि मलबे को निगम द्वारा नियत स्थल पर ही डाले ताकि स्वच्छता बनाई जा सके और सड़कों पर भी कूड़ा ना फैले व अतिक्रमण भी ना हो।



