सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, साइड हटकर तेज रफ्तार बाइकर्स से खुद को बचाया

0
79

CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्टंट करते बाइकरों से टक्कर होते-होते बची

पुलिस नीतीश कुमार की सुरक्षा घेरे में घुसे बाइकरों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. पटना एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में गुरुवार को बड़ी चूक हुई. मॉर्निंग वॉक के दौरान स्टंट करते बाइकर सीएम की सुरक्षा घेरा के अंदर घुस गए. नीतीश कुमार को खुद को बाइकर से बचाने के लिए सड़क से फुटपाथ की ओर जाना पड़ा. सुरक्षा के बीच अचानक आए बाइकर से वहां थोड़ी देर के लिए सभी हैरान रह गए.

इस दौरान पुलिस के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे. पुलिस इन बाइकरों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. पटना एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर हैं.

सीएम के कार्यक्रम स्थल पर किसी ने फोड़ दिया बम

ये पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई है. पिछले साल अप्रैल में ही नालंदा में सीएम के कार्यक्रम स्थल पर किसी ने बम फोड़ दिया था. तेज आवाज से वहां अफरातफरी मच गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया था.

वहीं उससे पहले नालंदा में ही एक प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान पीछे से एक युवक ने मुख्यमंत्री को मुक्का मार दिया था. जबकि उस वक्त सीएम की सुरक्षा के लिए कआ पुलिसकर्मी मौजूद थे.

इससे पहले 2016 में बिहार में अग्निकांड को लेकर जारी सरकारी परामर्श से गुस्साए एक युवक के जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर चप्पल फेंक दी थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here