रक्तदान शिविर में 54 लोगो नें किया रक्तदान : श्याम सुंदर अग्रवाल
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : चिंतपूर्णी मंदिर, विश्वास नगर शाहदरा दिल्ली मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल,निगम पार्षद राजू सचदेवा को श्याम सवारियां परिवार के अध्यक्ष संजय बंसल ने पटका पहनाकर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। शिविर में 54 रक्त दाताओं ने अपना रक्त देकर संकल्प लिया कि जब जब समाज को हमारे रक्त की जरूरत होगी हम हमेशा रक्त देने को तैयार है रक्तदान दाताओ माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया एवं सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट दिया गया,मुख्य अतिथियों ने सभी रक्त दान दाताओ को प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया।
पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है एक एक मतदाता 5 से 6 लोगों की जान बचाता है श्याम परिवार के सदस्यों ने अनूठी पहल करते हुए सभी रक्तदाताओं को हेलमेट देकर संदेश दिया है आपका जीवन महत्वपूर्ण है सड़क पर अपनी बाइक स्कूटर चलाते हुए हेलमेट जरूर पहने।
श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा हमे हेलमेट पुलिस के चालान से बचने के लिए नहीं अपना जीवन बचाने के लिए पहनना चाहिए हमारा जीवन हमारे हमारे परिवार,देश के लिए बहुत कीमती है। इस मौके पर राजू सचदेवा ने रक्तदान एवं उसके महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाने के उद्देश्य से प्रत्येक जन को बढ़-चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए। अध्यक्ष संजय बंसल ने कहा स्वतंत्रता दिवस केवल एक राष्ट्रव्यापी उत्सव नहीं है, बल्कि यह सामाजिक चेतना और सेवा भावना को भी प्रेरित करता है हमारे इस अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन समाज के प्रति अपने कर्तव्य का बेहतरीन निर्वहन का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से ना केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह हमारे समाज के लिए एक महान सेवा भी है।
इस अवसर पर समाज एवं संस्था के निगम पार्षद पत्नी ममता सचदेवा,मंडल अध्यक्ष,पूजा चौरसिया,पवन गर्ग,प्रीति जैन,हर्षवर्धन सिंघल,निशा अग्रवाल,प्रतियां शर्मा,अंकुर जैन एवं प्रीति आनंद उपस्थित रहे



