Delhi Crime: दिल्ली में चांदनी चौक की दुकान में दिनदहाड़े 35 लाख की लूट, फायरिंग की सनसनी, मास्क लगाए बदमाश CCTV में कैद
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के व्यस्त इलाके चांदनी चौक में सोमवार दोपहर एक टेक्सटाइल दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने इलाके में सनसनी मचा दी। दोपहर करीब 2:30 बजे दुकान के मालिक विक्की जैन ने लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन को सूचना दी कि दो युवक उनके शोरूम में घुसकर फायरिंग करते हुए करीब 35 लाख रुपये लूट कर भाग गए हैं। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लूट की वारदात की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने जांच के दौरान दुकान के टूटे हुए कांच के दरवाजे को देखा और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में साफ देखा गया कि तीन बदमाश दुकान में घुसते हुए नजर आए, जिनके चेहरे मास्क से छुपे हुए थे। फुटेज में आगे वाला बदमाश हाथ में बैग लिए था, जिससे शक है कि लूटी गई रकम इसी बैग में रखी गई। बदमाशों ने फायरिंग कर दुकान के अंदर घुसकर नकदी लूटी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
इस घटना से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि चांदनी चौक जैसा व्यस्त बाजार, जहां लोग दिनभर आते-जाते रहते हैं, वहां इस तरह की बड़ी लूट की वारदात होना गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।
इस लूटकांड के अलावा, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ऑफिस से भी हाल ही में एक बड़े चोरी का मामला सामने आया है, जो पुलिस के लिए शर्मनाक साबित हुआ। इस मामले में खुद स्पेशल सेल का हेड कॉन्सटेबल खुर्शीद चोरी का आरोपी निकला। खुर्शीद ने लगभग 50 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में सोना चोरी किया था। वह मालखाने की डुप्लीकेट चाबी बनाकर चोरी को अंजाम देने में सक्षम था क्योंकि वह मालखाने में पहले ड्यूटी कर चुका था और वहां की सारी व्यवस्था से वाकिफ था। इस खुलासे ने पुलिस विभाग में विश्वास को ठेस पहुंचाई है और लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि लालच इंसान को किस हद तक गिरा सकता है, इसका यह एक बड़ा उदाहरण है। पुलिस अब इस मामले की भी पूरी गहनता से जांच कर रही है ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके।



