विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा,”हिमालयन फ्रंट में चीन के साथ स्थिति नाजुक और खतरनाक”

0
49

“हिमालयन फ्रंट में चीन के साथ स्थिति नाजुक और खतरनाक”, बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री ने कहा कि दिसंबर में दोनों देशों के बीच अचिह्नित सीमा के पूर्वी क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई.

एस जयशंकर ने शनिवार को कहा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि लद्दाख के पश्चिमी हिमालयन रेंज में भारत और चीन के बीच स्थिति नाजुक और खतरनाक बनी हुई है. चूंकि सैन्य बल उक्त रेंज के कुछ हिस्सों में एक-दूसरे के बहुत करीब तैनात हैं.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 के मध्य में जब इस क्षेत्र में दोनों पक्ष भिड़े थे तब देश के लिए 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. वहीं, 40 से अधिक चीनी सैनिक मारे गए या घायल हुए थे. लेकिन कूटनीतिक और सैन्य वार्ता के दौर के माध्यम से स्थिति को शांत कर दिया गया है.

मंत्री ने कहा कि दिसंबर में दोनों देशों के बीच अचिह्नित सीमा के पूर्वी क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी थी, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई.

एस जयशंकर ने कहा, “मेरे दिमाग में स्थिति अभी भी बहुत नाजुक बनी हुई है क्योंकि ऐसी जगहें हैं जहां हमारी तैनाती बहुत करीब है और सैन्य आकलन में काफी खतरनाक है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here