WTC में विराट कोहली का धमाका, भारतीय बल्लेबाज के तौर पर रचा इतिहास 

0
72

World Test Championship में विराट कोहली का धमाका, भारतीय बल्लेबाज के तौर पर रचा इतिहास 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली (Virat Kohli WTC) ने इतिहास रच दिया है. कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली ने रच दिया इतिहास 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 31 मैच खेले हैं और कुल 1803 रन बनाने में सफल हो गए हैं. वैसे, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट के नाम हैं. रूट ने 42 मैच में 3575 रन बनाए हैं. जिसमें 11 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं जिन्होंने 32 मैच में 3121 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 13 अर्धशतक जमाने में सफलता पाई है.

वहीं, तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ ने 32 मैच खेलकर अबतक कुल 2583 रन बनाने में सफल हो गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में स्मिथ के नाम 7 शतक दर्ज हैं.

बाबर आजम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2459 रन बनाने में सफल रहे

पाकिस्तान के बाबर आजम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2459 रन बनाने में सफल रहे हैं. बाबर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक 24 टेस्ट मैच खेले हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बाबर के नाम 8 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं. बेन स्टोक्स ने 35 मैच में 2305 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ने 21 मैच में 1913 रन बनाए हैं. करुणारत्ने के नाम WTC में अबतक कुल 6 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है.

इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में विराट ने अबतक 3 शतक और 8 अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में कोहली ने अपने करियर का 28वां शतक लगाया और साथ ही इंटरनेशनल करियर में 75वां शतक लगाने में सफल हो गए हैं. कोहली ने 186 रन की पारी खेली.

वैसे, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में सबसे ज्यादा रन जो रूट के ही नाम हैं. रूट ने 1915 रन बनाए हैं. वहीं, कोहली ने WTC 2021-23 में 869 रन बनाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here