पुलिस कांस्टेबल ने पहले की सहकर्मी की हत्या फिर की खुदकुशी

0
51

पंजाब के फिरोज़पुर जिले में 32 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी सहकर्मी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कांस्टेबल की पहचान गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है जो प्रतिष्ठित कमांडो बल ‘स्वैट’ टीम में तैनात था। उसने शनिवार देर रात अपनी एके-47 राइफल से महिला सहकर्मी के सीने में कथित रूप से चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद, सिंह मौके से भाग गया और डागरू गांव के पास इसी राइफल से खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। सिंह नौरंग के सियाल गांव का रहने वाला था जबकि 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल अमनप्रीत कौर ज़िरा के चुचक गांव की निवासी थी। दोनों पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहते थे।

यह घटना तब हुई जब छावनी थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर तैनात कौर अपनी भतीजी के साथ दोपहिया वाहन से ड्यूटी से लौट रही थी। पुलिस ने कहा कि जब वह बाबा शेर शाह वली चौक पहुंची तो सिंह ने उसका रास्ता बाधित कर दिया और अपनी सरकारी एके-47 राइफल से पांच गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि कौर को चार गोलियां लगीं जिसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here